100 कॉलोनिया हुई वैध, बैंकों से मिल सकेगा लोन, अब 125 कॉलोनियों के नियमितिकरण की तैयारी…देखें आपकी कॉलोनी लिस्ट में है क्या…

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. शासन के निर्देश के बाद इंदौर नगर निगम ने अपने क्षेत्र में आने वाले 100 कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है। 23 मई 2023 को महापौर पुष्यमित्रा भार्गव के नेतृत्व में इन वैध हुई कॉलोनियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। खास बात तो यह है कि सूची में आने वाली कॉलोनियों के रहवासी बैंकों से लोन लेने की पात्रता भी रख सकेंगे। महापौर के अनुसार अब 125 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया की जा रही है।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिता सिंह द्वारा शहर की 100 से अधिक अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना प्रदाय करने के संबंध में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई। बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत अपर आयुक्त मनोज पाठक, अभय राजनगांवकर, कॉलोनी सेल विभाग के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम, 2021 के क्रम में शासन के प्रावधानों के तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार नगरीय निकाय क्षेत्र अन्तर्गत स्थित 100 अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना प्रदाय किये जाने संबंधी कार्यवाही नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा भी पूर्ण की गई है। उक्त कार्यवाही में कॉलोनी के मानचित्र को भी अंतिम रूप दिया गया है। नगरीय सीमा में स्थित 100 अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में भवन अनुझा, जल संयोजन, विद्युत संयोजन दिये जाने संबंधी कार्यवाही का 23 मई को प्रातः 10 बजे रविन्द्र नाट्य सभागृह में समस्त रहवासियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा।  इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की नगरीय निकायों में स्थित अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में भवन अनुझा, जल संयोजन, विद्युत संयोजन दिये जाने के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page