इस महिला ने कचरे के ढेर में फेंक दिए थे एक अरब रुपये

सांकेतिक फोटो

विहान हिंदुस्तान न्यूज

सनातन धर्म में कहा जाता है लक्ष्मी को जब आपके घर आना होता है तभी आती है, अन्यथा वह दरवाजे पर आकर भी रूठ सकती है। ऐसा ही कुछ एक अमेरिकी महिला के साथ भी हो चुका है जब उनके पास 12 मिलियन डॉलर (करीब 1 अरब रु.) आते-आते कचरे के ढेर में तब्दील हो गए। उस दिन इस महिला के साथ ऐसा हुआ जिससे उसकी जिंदगी बदलते-बदलते रह गई और पूरे जीवन उसे सामान्य व्यक्ति की तरह ही जीना पड़ा।

यह बात है अमेरिका के न्यूयॉर्क की जेनेट वैलेंटी की। साल 1984 में उनके पति की मृत्यु के बाद उनके सामने दो बच्चों की जिम्मेदारी थी। 77 साल की जेनेट ने उस दिन की घटना बताई जब उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा था। 17 जुलाई 1991 को ग्रेनाइटविले में डेलिसटेसन जे.एन.जे. में एक लॉटरी टिकट खरीदा। जेनेट टिकट खरीदने के बाद अपने दोस्त के साथ वीकेंड मनाने एक द्वीप पर चली गई। उसे उसके दोस्त का फोन आया कि उसकी लॉटरी खुल गई है। जेनेट के पास लॉटरी के नंबर लिखे थे जिसे चेक किया तो पता चला 1 अरब रु. खुल गए हैं। वह घर गई टिकट ढू़ढ़ा तो पता चला वह कचरे के साथ चला गया। जेनेट बताती है वह रोज अपने पड़ोसी का कचरा फेंक देती थी लेकिन वह पहला दिन था जब उसकी पड़ोसी ने उसका कचरा फेंका था जिसमें यह टिकट भी था। जेनेट का कहना है मैंने वकीलों की मदद से कोशिश भी की जिससे लॉटरी दुकान से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे इनाम दे दे लेकिन उनका कोई तर्क नहीं चला। नियम के अनुसार एक साल बाद लॉटरी टिकट की राशि वापस जमा हो गई। जेनेट अपनी किस्मत को लेकर आज भी दुख व्यक्त करती है। वे अभी भी लॉटरी जरूर खरीदती है कि शायद किस्मत खुल जाए।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page