निगम की टैक्स वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान शुरू, जनता को लूटने के लिए सरकार ने लगाया मनमानी का कर – संजय शुक्ला

इंदौर नगर निगम द्वारा की गई टेक्स की वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के द्वारा आज से जन जागरण अभियान शुरू किया गया । इस अभियान को शुरू करने के लिए कांग्रेस के सारे नेता एक साथ जनता के बीच पहुंच गए ।

नगर निगम के द्वारा संपत्ति कर के साथ ही जलकर और कचरा संग्रहण शुल्क में की गई वृद्धि तथा सीवरेज का नया टैक्स लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने मैदान संभाल लिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक एवं आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर पद के संभावित प्रत्याशी संजय शुक्ला के द्वारा इस टैक्स वृद्धि के विरोध में सबसे पहले मोर्चा खोला गया । आज शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस के सारे नेता जन जागरण अभियान के लिए बड़ा गणपति चौराहा से शहर भ्रमण पर निकले । इस अभियान में प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, सत्यनारायण पटेल, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा ,शेख अलीम, राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एक साथ निकल पड़े। एक वाहन पर सवार होकर कांग्रेसजनों के द्वारा जनता को निगम के द्वारा की गई टैक्स वृद्धि की जानकारी देने और उसके विरोध के लिए मैदान संभालने की अपील की गई।

Sanjay Shukla File Photo

कांग्रेस के द्वारा अपने जन जागरण अभियान की शुरुआत बड़ा गणपति चौराहा से की गई । इस अभियान को शुरू करने के पहले कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के द्वारा बड़ा गणपति मंदिर में जाकर गणेश जी की पूजा अर्चना की गई । इसके पश्चात कांग्रेस के सारे नेता वाहन में सवार होकर जिंसी, इमली बाजार होते हुए राजवाड़ा के लिए रवाना हुए। इसके बाद कांग्रेस के नेता जवाहर मार्ग, मधुमिलन चौराहा, गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा, विजय नगर चौराहा, पाटनीपुरा, परदेशीपुरा होते हुए मालवा मिल चौराहे तक के क्षेत्र का दौरा करेंगे।

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि राज्य सरकार के द्वारा जनता की मुसीबतों को बढ़ाने के लिए नगर निगम के माध्यम से यह कर लगवाए गए हैं । नगर निगम के अधिकारियों ने शासन के आदेशों का पालन करते हुए कर की दरों में वृद्धि की है । यह कर निगम की जरूरत का कर ना होकर सरकार की मनमानी का कर है। राज्य सरकार इंदौर नगर निगम के अधिकार के 600 करोड़ रुपए रोक कर बैठे हुए हैं । यह पैसा इंदौर को देने के बजाय यहां कर में वृद्धि कर नागरिकों से पैसा वसूलने का षड्यंत्र रचा गया है।

इंदौर की लड़ाई है, सभी मिलकर लड़ो
विधायक संजय शुक्ला ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों से भी कहा है कि यह इंदौर की लड़ाई है। इस लड़ाई में इंदौर की जनता के साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आकर खड़ा होना चाहिए । केवल बयान देकर टैक्स की दर बढ़ाने का विरोध करने के बजाय यह जरूरी है कि भोपाल जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष इस विरोध को प्रदर्शित किया जाए । इंदौर शहर की जनता के बीच में खड़ा होकर इस विरोध के स्वर को उठाया जाए और जनता को भरोसा दिलाया जाए कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page