प्यारी कुतिया के कारण कर्मचारी को साब ने कर दिया था निलंबित…

Munish Sharma, Editor in Chief, Vihan Hindustan

यह किस्सा है भोपाल में पदस्थ एक प्रमुख सचिव के शुरुआती कैरियर का। असल में उक्त प्रमुख सचिव जब जिला पंचायत के सीईओ के पद पर थे तब उन्होंने एक कुतिया पाली। साब को उस कुतिया से काफी प्रेम था और वे उसका बहुत ख्याल रखते थे। एक बार जब वे परिवार के साथ कहीं घूमने गए तो अपने विभाग के ही एक छोटे पद के कर्मचारी को अपनी प्यारी कुतिया की जिम्मेदारी सौंप गए। उन्होंने उक्त कर्मचारी से स्पष्ट कहा इसका (कुतिया का) पूरा ध्यान रखना। कर्मचारी ने कुतिया की जिम्मेदारी तो ली लेकिन उसके साथ एक दिन बड़ा अजीबों-गरीब वाकया हो गया। सुबह के समय कर्मचारी ने कुतिया को नहलाया और उसे सुखाने के लिए धूप में ले गया। जब वह बाहर निकला तो उसका कोई परिचित मिल गया। कुतिया आसपास खेलती हुई झांड़ियों में चली गई और ये महाशय गप्पे हांकने में व्यस्त हो गए। झांड़ियों में एक स्ट्रीट डॉग मौजूद था और उसने जो कुतिया के साथ किया वह जिम्मेदारी लेने वाले कर्मचारी के होश उड़ाने वाला था। कुत्ता-कुतिया जब बाहर आए तो प्रेम के बंधन में बंधे हुए थे। बस क्या था इस कर्मचारी के विरोधियों ने साब तक बात पहुंचा दी। साब भी बड़े गुस्से में लौटे और आते ही उक्त ‘जिम्मेदार’ कर्मचारी को निलंबित कर दिया। यह किस्सा उस जिले के पंचायत विभाग के कर्मचारियों में काफी चर्चा में रहा था।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page