20 हजार करोड़ का अडानी ग्रुप का एफपीओ फेल, किया कैंसल…वापस करेंगे निवेशकों के पैसे

विहान हिंदुस्तान न्यूज

गौतम अडानी के जीवन के संभवत: सबसे कठिन दिन वर्तमान में चल रहे हैं। शेयरों की लगातार गिरावट के बाद उनका 20 हजार करोड़ का एफपीओ भी फेल हो गया जिससे ग्रुप ने इसे कैंसल कर दिया है। निवेशकों को पुन: पैसा लौटाने की बात भी अडानी ग्रुप ने कही है।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमि​टेड के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा है कि मार्केट के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने एफपीओ को कैंसल करने का फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि उनका उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों की रक्षा करना है इसलिए हम एफपीओ से प्राप्त रकम को वापस करने जा रहे हैं। इससे जुड़े लेन-देन को खत्म कर रहे हैं। उधर, शेयर मार्केट में लगातार अडानी इंटरप्राइज के दाम गिरते जा रहे थे। 10 दिन पहले 3400 रुपये का शेयर आज 1964 रुपये तक आ गया था। इसमें मुकेश अंबानी सहित कई अन्य बड़े बिजनेसमैन ने निवेश भी किया लेकिन यह चल नहीं सका।

क्या है एफपीओ

ये समझना जरूरी है कि फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) होता क्या है? असल में किसी कंपनी के लिए पैसे जुटाने का यह एक तरीका होता है। जो कंपनी पहले से शेयर मार्केट मे लिस्टेड होती है, वो इन्वेस्टर्स के लिए नए शेयर ऑफर करती है। ये शेयर बाजार में मौजूद शेयरों से अलग होते हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page