देश में फिर नोटबंदी….2000 के नोट 30 सितंबर तक जमा करा दें

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारत में फिर एक बार नोटबंदी की गई है। इस बार 2000 के ही नोट को बंद करने का ऐलान किया गया है। इन नोटो को 30 सितंबर 2023 तक बैंक में जमा कराया जा सकता है। एक बार में 20 हजार रुपये ही जमा करके अन्य नोट लिए जा सकते हैं।

आरबीआई ने आज नोटबंदी को लेकर जारी आदेश में बताया कि 2000 रुपये के नोट अब चलन से बाहर किए जाएंगे। वैसे तो ये नोट पिछले कुछ सालों से छापना बंद कर दिए गए थे लेकिन बैंकों से अभी तक ये दिए जा रहे थे। रिजर्व बैंक ने कहा है कि 30 सितंबर 2023 के बाद ये नोट चलन से बाहर हो जाएंगे जिससे इन्हें बैंकों को जमा कराना शुरू कर दे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20, 2020-21 व 2021-22 में 2000 रुपये के नोट नहीं छापे गए थे। वैसे 2000 रुपये के नोट 8 नवंबर 2016 के बाद ही चलन में आए थे। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 रु. व 1000 रु. के नोट बंद करने की घोषणा की थी। सरकार ने 500 रु. के नए नोट जारी किए थे साथ ही 2000 रु. के नोट भी बैंकों से दिए जाने लगे थे।

रिश्वत में आसान हो जाता है

बताया जाता है 2000 रु. के नोट रिश्वत या अन्य ब्लैक मनी के लिए ज्यादा इस्तेमाल किए जाने लगे थे। संभावना यह जताई जा रही है कि कई बड़े अफसरों व कारोबारियों के यहां 2000 रु. के नोट बड़ी मात्रा में जमा किए हुए हैं। ये नोट मध्यमव​र्गीय व गरीब वर्ग के पास न के बराबर देखने को मिलेंगे। कई लोगो ने तो पिछले कई सालों से ये नोट चलन में देखा भी नहीं है जिसकी चर्चा भी मार्केट में होने लगी थी। अब सरकार उन लोगो पर भी नजर रखेगी जो 2000 रु. के नोट ज्यादा मात्रा में जमा कराएंगे। कहा जाता है यह सरकार की योजना का एक हिस्सा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page