मोबाइल निकालने के लिए 21 लाख लीटर पानी बहा डाला, एक अधिकारी निलंबित…दूसरे से वसूली जाएगी पानी की राशि

विहान हिंदुस्तान न्यूज

छत्तीसगढ़ में अफसरशाही इतनी हावी है कि पहले सरकारी जलाशय पर पार्टी की गई। पार्टी के दौरान जब एक अफसर का 96 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल जलाशय में गिर गया तो उसे निकालने के लिए 4 दिनों तक पानी व्यर्थ ही बहा दिया गया। इस दौरान 21 लाख लीटर पानी बह गया। अब एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि दूसरे अधिकारी से बहे हुए पानी की राशि जमा कराई जा रही है।

यह मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में एक जलाशय का है जहां वेस्ट वेयर में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल गिर गया था। मोबाइल को खोजने के लिए लगातार 4 दिन तक पानी निकाला गया। पानी निकालने का आदेश अधीक्षण अभियंता कार्यालय के एसडीओ आर.के. धीवर ने दिया था। अब धीवर के वेतन से पानी की राशि वसूलने का आदेश दिया गया है जबकि राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया है। इंद्रावती परियोजना मंडल जगदलपुर के अक्षीक्षण अभियंता ने इस बाबत एक लेटर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राजेश विश्वास 21 मई को दोस्तों के साथ पार्टी करने परालकोट बांध गए थे। इस दौरान उनका मोबाइल बांध के वेस्ट वियर के स्टेलिन बेसिन में गिर गया था। बिना अधिकारियों को जानकारी दिए 30 एचपी के दो बड़े पंप लगाकर 4 दिन में वहां से 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया गया। ये दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ आर.के. धीवर का कहना है कि 5 फीट तक पानी को खाली करने की इजाजत मौखिक तौर पर दी गई थी मगर, इससे  ज्यादा पानी निकाल दिया गया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page