सोनकच्छ से आकर इंदौर के अंबा मोलिया स्कूल को दिया 70 हजार का फर्नीचर, 22 साल बाद टाटपट्टी से मिला छुटकारा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

आर्थिक रूप से सक्षम कोई भी इंसान अपनी कमाई में से मात्र एक से दो प्रतिशत समाज सेवा भावना के लिए निकाल ले तथा उस राशि को जरूरतमंदों के लिए उपयोग करें तो इससे बड़ा तीर्थ या पुण्य कुछ नहीं हो सकता। ऐसी सोच से देश की दशा एवं दिशा में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है। अभी यह काम कुछ लोग कर रहे हैं, यदि सभी करने लगेंगे तो कुछ हद तक अभाव में रह रहे लोगों को राहत मिलेगी । इन सेवा कार्यों से प्राप्तकर्ता और दाता दोनों के चेहरे पर मुस्कान होगी।

   यह बात इंदौर से 15 किलोमीटर दूर गांव अम्बा मोलिया मिडिल स्कूल के बच्चों के लिये 70 हजार रु. का फर्नीचर देने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सत्यनारायण लाठी ने कही। क्लब अध्यक्ष ईश्वर सिंह जाधव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम स्कूल की हर जरूरत और कमी पूरा करने की कोशिश करेंगे। विशिष्ट अतिथि राज्य आदर्श शिक्षक मंच (रस्म) के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद पंडित ने कहा कि क्लब ने सोनकच्छ से इंदौर आकर स्कूल के विद्यार्थियों का ध्यान रखा। यह अन्य सेवाभावी संस्थाओं के लिए उत्तम संदेश है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने कार्यों का विस्तार करें। इन स्कूलों को भी विकास की दरकार है। उन्होंने स्कूल की शिक्षिका श्रीमती करुणा कुरेरिहा एवं श्रीमती ऐश्वर्याराजे गर्ग की प्रशंसा भी की जिन्होंने फर्नीचर के लिए अपनी ओर से 15 हजार रु. दिए हैं। शिक्षकों की ओर से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के.के. आर्य ने कहा कि शिक्षक संगठन भी अपने शिक्षक साथियों का आव्हान करता है कि वे भी अपनी आय का कुछ भाग अपने स्कूलों में बच्चों की सुविधाओं के लिए व्यय करें। 

   इस स्कूल को 22 साल से फर्नीचर का इंतजार था लेकिन अब फर्नीचर मिलने से टाटपट्टी से छुटकारा मिल गया। स्कूल को फर्नीचर दिलाने में महती भूमिका निभाने वाले क्लब के पूर्व अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के विशेष अतिथि सौभागसिंह ठाकुर ने अपने  सम्बोधन में कहा कि बच्चे अच्छा पढ़ें। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष प्रथम आने वाले छात्र को वे चांदी का पेन देंगे। विशेष अतिथि क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कारपेन्टर के कार्यकाल में ही 17 फर्नीचर सेट प्रदान किये गए हैं। अन्य विशेष अतिथि पूर्व अध्यक्ष मोहनसिंह बघेल, उपाध्यक्ष शंकरसिंह तोमर, भावी अध्यक्ष अमरसिंह मालवीय, मीडिया प्रभारी महेश सिसोदिया, आरसीसी सन्तोष जुलानिया तथा आजाद अध्यापक संघ के मनिन्द्रसिंह ठाकुर ने भी अपने विचार प्रकट किए। प्रारंभ में सरस्वती पूजन हुआ। अतिथि स्वागत स्कूल के स्टाफ द्वारा किया गया। स्वागत गीत शिक्षिका श्रीमती करुणा कुरेरिहा  ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऐश्वर्याराजे गर्ग ने किया। आभार राजेश टटवाड़े ने माना। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page