विश्व के सबसे बड़े धर्मस्थल के रूप में विकसित हुआ अयोध्या, पहले दिन 5 लाख लोगों ने किए दर्शन..इस साल 5 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, मक्का पहुंचते हैं 2 करोड़ श्रद्धालु

विहान हिंदुस्तान न्यूज

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 5 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने का आंकड़ा जारी किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2024 में 5 करोड़ लोग रामलला के दर्शन करने आएंगे। यह विश्व का सबसे बड़ा धर्मस्थल माना जा रहा है जहां एक साल में इतने करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे। मक्का में हर साल 2 करोड़ श्रद्धालु पहुंचते हैं। आपको बता दें सऊदी अरब सरकार की सबसे ज्यादा कमाई तेल से होती है और उसके बाद कमाई का जरिया मक्का पहुंचने वालों से है।

मिली जानकारी के अनुसार कल रात से ही लोग लाइन में लग गए थे ताकि आज सुबह उन्हें जल्दी दर्शन लाभ लेने को मिले। सुबह रामलला की पहली आरती का वीडियो भी काफी वायरल हुआ। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसमें साल 2024 में अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचने वालों की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा की होगी जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को 25 हजार करोड़ की आमदनी होना है। अभी तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ही सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते थे। हाल के आंकड़ों की माने तो स्वर्ण मंदिर में तकरीबन 3 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे। वेटिकन सिटी में 90 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे जबकि मक्का में 2 करोड़ और तिरुमाला तिरुपति में 2.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे। रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चर्चा में रहे। उनके द्वारा दिए गए भाषण की काफी तारीफ भी हुई। लोगों का कहना था उद्बोधन में उन्होंने जिन कठिन शब्दों का उपयोग किया वे रटकर बोलना काफी मुश्किल है यानी भाषण पूरी तरह दिल से ही निकला।   

सज गया था पूरा देश, मन गई थी ​दीपावली

सोमवार को पूरे देश में जैसे रामलला के आने का उत्सव मना। जनवरी में ही दीपावली मन गई थी। सुबह जहां सड़के खाली थी और लोग टीवी के सामने डटे थे वहीं शाम को हर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। लोगों ने पटाखे चलाकर भगवान राम की आगवानी की। घरों व व्यावसायिक केंद्रों पर रोशनी की गई थी जो मंगलवार को भी जगमग होती दिखी। इंदौर के चिडि़याघर के समीप हनुमान मंदिर में तो दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने गरबा भी किया। इसी तरह स्व. ताराचंद दादा बालिका रेसलिंग सेंटर में बच्चे राम-सीता-हनुमान बनकर पहुंचे थे। इंदौर की अग्रसेन प्रतिमा पर भी काफी लोग पहुंचे थे।

इंदौर में चिडि़याघर के सामने स्थित सिद्धेश्वर वीर हनुमान मंदिर में उत्साहित श्रद्धालु गरबा नृत्य करते हुए।
इंदौर के स्व. ताराचंद दादा बालिका रेसलिंग सेंटर में जहां सेंटर का पहला जन्मदिन मनाया गया वहीं अयोध्या में रामलला के बैठने पर भी पूजा-अर्चना कर आतिशबाजी की गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page