5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति किसी दूसरे के खाते में पहुंच गई, ​पैसा निकालने वाले पर एफआईआर की तैयारी

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा के नाम की छात्रवृत्ति दूसरे के अकाउंट में गलती से पहुंच गई। उस व्यक्ति ने छात्रवृत्ति की राशि निकाल भी ली। यह राशि करीब पांच लाख रुपये थी जो छात्रा की फीस का पैसा था। अब जनजातीय कार्य विभाग इंदौर ने संबंधित व्यक्ति व बैंक के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की है जिसके लिए थाना विजयनगर को विभाग ने शिकायत भेज दी है।

यह मामला है इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की छात्रा कनक तोमर की छात्रवृत्ति का। विभाग ने शिकायत में बताया है कि कनक की छात्रवृत्ति राशि 4,90,280 रुपये गलती से द रत्नाकर बैंक लिमिटेड, शॉप नंबर-3, ग्राउंड फ्लोर किबे कम्पाउंड इंदौर के आकाश मिश्रा के खाते में पहुंच गए। 23 न्यू मालवीया नगर बर्फानी धाम निवासी मिश्रा पर विभाग ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने खाते में जमा राशि निकाल ली। बैंक विवरण की छायाप्रति संलग्न कर आकाश मिश्रा एवं बैंक शाखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही राशि वसूलकर पुन: कनक तोमर के खाते में जमा करने का आग्रह विभाग ने थाना प्रभारी से किया है। बताया जाता है पूरी जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

कलेक्टर के पास पहुंचा था मामला, वहां से प्रकरण दर्ज कराने के आदेश

विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को मिली जानकारी के अनुसार पहले इस मामले को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के पास भेजा गया। कलेक्टर ने पूरे मामले को देखा और तत्काल पुलिस प्रकरण दर्ज कराने की बात कही। बताया जाता है विभाग ने 5 स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति स्वीकृत कर भुगतान किया था। तकनीकी त्रुटि के कारण 4 स्टूडेंट्स के चालान पुन: विभाग को प्राप्त हो गए लेकिन कनक तोमर के खाते की राशि दूसरी जगह पहुंच गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page