हैलो…पुलिस स्टेशन! हमारे ट्रक में 535 करोड़ रुपये का कैश है..

विहान हिंदुस्तान न्यूज

हैलो…पुलिस स्टेशन! हमारे ट्रक में 535 करोड़ रुपये का कैश है। हमें आपकी सुरक्षा चाहिए। यह ट्रक खराब हो गया है और आसपास काफी लोग जमा हो गए हैं। ऐसा कॉल पुलिस के पास आना सोच से परे है। ..लेकिन ऐसा बुधवार को तब हुआ जब चेन्नई पुलिस के पास इस तरह का कॉल आया। ट्रक में 535 करोड़ रुपये कैश होना बड़ी बात थी लेकिन अफसरों ने इसपर तुरंत एक्शन भी लिया क्योंकि यह फोन कहीं और से नहीं बल्कि आरबीआई से आया था।

असल में दो ट्रक चेन्नई से कैश लेकर निकले थे। सुरक्षा की दृष्टि से इसे गोपनीय रखा गया था लेकिन स्थिति तब बदल गई जब एक ट्रक विल्लुपुरम की ओर बढ़ते हुए रास्ते में खराब हो गया। ट्रक के इंजन में खराबी आने के बाद इसमें से धुआं निकला तो कैश ले जा रहा स्टॉफ घबरा गया। पहले तो उसने सारी स्थिति का परीक्षण किया लेकिन जब उसे लगा कि सुधार कार्य नहीं हो सकता और जहां ट्रक खड़ा है वहां कैश सुरक्षित रखना मुश्किल है तब यह फोन पुलिस को किया गया। मौके पर कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी पहुंच गए और दोनों ट्रकों को सुरक्षित परिसर में पहुंचाया गया। ट्रक में सुधार कार्य करने के प्रयास किए गए लेकिन जब काम नहीं बना तो इन दोनों ही ट्रकों को वापस आरबीआई कैंपस में पहुंचा दिया गया। इस घटना के बाद ट्रकों के मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े हो गए। जानकारी आ रही है कि आरबीआई इस घटना को लेकर जांच भी करा रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page