इंदौर में 7 लोगों ने एकसाथ खाया जहर, कंपनी द्वारा नौकरी से निकाले जाने व सैलरी नहीं देने का मामला

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर में एकसाथ 7 लोगों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इन लोगों का आरोप है कि वे जिस कंपनी में नौकरी कर रहे थे वहां से इन्हें निकाल दिया और सैलेरी भी नहीं दी। इस सामूहिक आत्महत्या के प्रयास के बाद जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्य प्रदेश के इस सबसे बड़े शहर इंदौर में नौकरी से निकाले जाने के बाद सात कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर ही गुरुवार को सामूहिक रूप से जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। सभी कर्मचारियों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस को फिलहाल इन लोगों के बयान नहीं मिले हैं क्योंकि इन सभी का उपचार चल रहा है। ये सभी लोग अजमेरा वायर प्रॉडक्ट्स कंपनी में काम करते थे। घटना के बाद कंपनी के दोनों मालिक फरार बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अजमेरा वायर प्रॉडक्ट्स में काम करने वाले इन कर्मचारियों को प्रबंधन ने काम न होने की बात कहकर पिछले कुछ महीनों से सैलरी भी नहीं दी थी और बुधवार को इन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह सातों कर्मचारी फैक्ट्री पहुंचे और मालिकों से मिलने की जिद करने लगे। जब मालिकों ने मिलने से इनकार कर दिया तो उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया।

ये हैं जहर खाने वाले कर्मचारी

 जमनाधर विश्वकर्मा, दीपक सिंह, राजेश मेमियोरिया, देवीलाल करेडिया, रवि करेड़िया, जितेंद्र धमनिया और शेखर वर्मा हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page