अब बाजार में खनकेगा 75 रुपये का सिक्का, बताएगा देश की आजादी के 75 साल का सफर..कीमत से ज्यादा चांदी पर संशय भी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारत सरकार अब 75 रुपये का सिक्का बाजार में लाने जा रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस सिक्के की डिजाइन एप्रूव होने के बाद इसे ढालना शुरू कर दिया है। 28 मई को नए संसद भवन के लोकार्पण के दौरान यह सिक्का भी लोकार्पित होगा। इस सिक्के की विशेषता यह है कि यह भारत की आजादी के 75 साल के सफर को भी बताएगा। संशय इस बात पर भी है कि कीमत से ज्यादा चांदी इसमें रहेगी तो इसके भी गलाए जाने की आशंका है हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट होना है।

सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ होगा और सत्यमेव जयते लिखा होगा। दूसरी तरफ देवनागरी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। इस सिक्के पर नए संसद भवन को भी अंकित किया गया है। देवनागरी में संसद संकुल लिखा होगा तो अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा। बताया जा रहा है 35 ग्राम के इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5-5 फीसदी निकल व जिंक होगा। बात यह आ रही है 35 ग्राम के सिक्के में यदि 50 फीसदी यानी 17.5 ग्राम चांदी हुई तो यह 75 रुपये मूल्य से कही ज्यादा का हो जाएगा। वर्तमान में बाजार में 10 ग्राम का चांदी का सिक्का 900 रुपये के आसपास पड़ रहा है। इससे पहले भी पांच रुपये के पुराने सिक्कों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था जब लोग इसे गलाकर मुनाफा कमा रहे थे। तब पीतल व निकल इस सिक्के में हुआ करते थे जो 5 रुपये कीमत से ज्यादा मूल्य के रहते थे। बाद में सरकार को सिक्के बदलने पड़े थे। खैर, सिक्का बाजार में आने के बाद ही इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। वैसे 75 रुपये का सिक्का बाजार के लिए काफी जरूरी माना जा रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page