रमजान के दौरान दान में बांट रहे थे पैसे, भगदड़ मचने से 78 मुस्लिमों की मौत

विहान हिंदुस्तान न्यूज

रमजान के दौरान कुछ लोगो का पैसा बांटना 78 लोगो की जान पर बन आया। यह जान उन मुस्लिमों की गई है जो लाइन में लगकर पैसा लेने आए थे लेकिन भगदड़ के कारण ये अपनी जान गंवा बैठे। बताया जाता है मरने वालों की संख्या अभी और भी ज्यादा हो सकती है।

यह घटना है यमन की राजधानी सना के एक स्कूल की जहां दान में 9 डॉलर (करीब 740 रुपये) हर गरीब को दिए जा रहे थे। रमजान को देखते हुए कुछ लोगो ने यहां गरीबों को पैसा बांटने का निर्णय लिया था। यमन में साल 2014-15 से गृह युद्ध चल रहा है और राजधानी पर ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों का कब्जा है। बताया जाता है भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हूती विद्रोहियों की टीम ने हवा में फायर किया। फायर तार से टकराया जिससे तेज आवाज आई और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के बाद स्थिति संभल नहीं पाई और लोग एक के ऊपर एक पैर रखकर भागने लगे जिससे 78 लोगो की मौत हो गई। मारे जाने वाले सभी मुस्लिम बताए जा रहे हैं। कुछ लोगो को समीप के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यमन में सरकार को सऊदी अरब मदद कर रहा है जबकि हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन है जिसके कारण पिछले कई सालों से ईरान और सऊदी अरब के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई थी। कुछ दिन पहले ईरान व सऊदी अरब के अधिकारियों की बैठक से लग रहा था कि दोनों देशों में संबंध बेहतर होंगे लेकिन इस घटना से विवाद फिर से सुलगने के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। रमजान के दौरान लोग खाने-पीने के सामान को जुटाना चाह रहे थे ताकि रोजा इफ्तारी के समय उनके पास खाद्य सामग्री रहे। यमन में गृह युद्ध के चलते काफी लोग दाने-दाने से मोहताज हो रहे हैं। यही कारण रहा कि लोग 9 डॉलर लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े हुए थे। जिस स्कूल में ये वितरण कार्य चल रहा था वह भीड़ के आगे छोटा पड़ गया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page