पहली बार: 80 से ज्यादा उम्र व दिव्यांगों से घर जाकर कराया वोटिंग, कलेक्टोरेट पहुंचे तो मिला चाय नाश्ता

विहान हिंदुस्तान न्यूज
म.प्र. में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सामान्य लोगों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है लेकिन आज से वृद्धजनों व दिव्यांगों की वोटिंग शुरू हो गई है। म.प्र.के विधानसभा चुनाव में पहली बार घर जाकर मतदान दल ने वोटिंग कराया। यहीं नहीं संभवत: पहली बार ही मतदान दल को निर्वाचन कार्य से लौटकर आने पर चाय नाश्ते के साथ अगवानी मिली।
भारत निर्वाचन आयोग ने तय किया है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के वृद्धजनों और 50 प्रतिशत से ज्यादा विकलांगों के घर पहुंचकर मत डलवाएं जाएंगे। बीएलओ ने पूर्व में रजामंदी ली थी जिनकी वोटिंग आज कराई गई। अभी दो दिन और यह कार्य चलेगा। सुबह 7 बजे से मतदान दल कार्य स्थल पर पहुंच गए थे। बीएलओ व पुलिस दल के सदस्य संबंधित मतदाता के घर के बाहर खड़े रहे जबकि तीन सदस्यीय दल जिसमें से एक भारत निर्वाचन आयोग से आया था वे वोटर के पास गए। अंगूठा या हस्ताक्षर कर औपचारिकता पूरी करने के बाद वोटर ने अपना मत (बेलेट) दिया जिसे टीम ने बाक्स में डलवाया। जो बेलेट बंद करने की स्थिति में नहीं रहेंगे उन्हें ही परिवार में से किसी एक का सहयोग लेने की अनुमति दी जाएगी। जिस बाक्स में बेलेट इकट्ठा हैं उसे कलेक्टोरेट में प्रत्याशियों द्वारा अधिकृत व्पक्ति के समक्ष जमा कराया गया। ये पोलिंग एजेंट मतदान के समय भी मतदाता के घर के बाहर मौजूद थे।
पीटीएस से बनकर आए आलूबडे
मतदान दल जब कलेक्टोरेट पहुंचा और अपने कार्य से निवृत्त हुआ तो उसे गरम गरम आलूबडे व चाय दी गई। जिला खाद्य विभाग ने पूरी व्यवस्था जमाई। आलूबडे पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) से बनकर आए थे। धकान से भरे मतदान दल के लिए नाश्ता बड़ा ही सुकूनभरा था। कर्मचारियों ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इलैयाराजा टी की काफी सराहना भी की।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page