A++ ग्रेड हासिल करने पर होलकर काॅलेज में उत्साह, स्टूडेंट्स व टीचर्स ने किया डांस

प्राचार्य डा. सुरेश टी सिलावट

विहान हिंदुस्तान न्यूज

प्राचार्य के आफिस के बाहर गुलाब के फूलों से A++ लिखा था। ढोलक की ताल पर जोरदार डांस भी हो रहा था। मिठाई बांटी जा रही थी और एक दूसरे को बधाई भी दी जा रही थी। यह माहौल था शासकीय होलकर आदर्श कालेज का जिसे बुधवार की रात को A++ग्रेड मिली। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने भी कालेज परिवार को बधाई दी है। आपको बता दें मुख्यमंत्री डा. यादव पिछली सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे जिन्होंने इस कालेज के लिए हमेंशा अपने हाथ खुले रखे। बताते हैं जल्द ही मुख्यमंत्री होलकर कालेज का कार्यक्रम भी बना सकते हैं ताकि स्टूडेंट और टीचर्स के साथ बैठकर इस खुशी का आनंद ले सके और यहां चल रहे निर्माण कार्य भी देखें।

शासकीय होलकर (आदर्श, स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय, इन्दौर को नैक द्वारा ‘‘A ++’’ ग्रेड प्रदान की गई। A ++ ग्रेड प्राप्त करने के लिए किसी भी महाविद्यालय को चार स्केल पाईंट पर कम से कम 3.51 स्कोर अर्जित करना होता है। होलकर विज्ञान महाविद्यालय ने चार के स्केल पाईंट पर 3.64 अर्जित किया है। इस प्रकार मध्यप्रदेश में किसी भी शासकीय महाविद्यालयों की तुलना में अधिकतम स्कोर प्राप्त किया है, जो महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस कार्य में अहम रोल महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुरेश टी. सिलावट का रहा है, जिन्होंने नियमों में रहते हुए महाविद्यालय में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं।

महाविद्यालय में 30 एवं 31 जनवरी 2024 को नैक की विजिट हुई थी, जिसमें डाॅ. ए. बालासुब्रमन्यम, डाॅ. सिमी फरहत बसीर एवं डाॅ. देवेन्द्र बरघटे पीयर टीम में शामिल थे। टीम ने महाविद्यालय में सातों क्राईटेरिया में जांचा, परखा और अपनी अनुशंसाएं नैक मुख्यालय को प्रेषित की। महाविद्यालय ने अधोसंरचना और पिछले नैक की विजिट की तुलना में अत्याधिक प्रगति की है, ऐसा नैक टीम के द्वारा सराहा गया। क्राईटेरिया 01 में महाविद्यालय को 04 में से पूरे 04 अंक मिले हैं, जो यह दर्शाता है कि पाठ्यक्रम संरचना में महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के हित में स्थानीय स्तर तथा ग्लोबल स्तर का कार्य किया है।


आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी-डाॅ. नागेश डगांवकर एवं डाॅ. स्वागता गुप्ता द्वारा प्राचार्य-डाॅ. सुरेश टी. सिलावट एवं डाॅ. बिजेन्द्र राय, नैक प्रभारी के निर्देशन में एस.एस.आर. बनाने में विशेष कार्य किया और विगत 07-08 महीनों से आई.क्यू.ए.सी. टीम के सदस्यों के साथ मिलकर समय-सीमा में एस.एस.आर. अपलोड की गई। एस.एस.आर. का थर्ड पार्टी से नैक द्वारा डी.वी.वी. कराया गया और साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों से स्टूडेंट सर्वे भी कराया गया। एस.एस.आर. से महाविद्यालय को 60 प्रतिशत अंक ग्रेड प्रदान करने में लिए जाते हैं तथा 40 प्रतिशत अंक नैक पीयर टीम की विजिट से दिए जाते हैं।
होलकर विज्ञान महाविद्यालय एक स्वशासी महाविद्यालय है, जिसके लिए नैक द्वारा उच्च स्तर के बैंच मार्कस रखे हैं, उसके पश्चात् भी बेस्ट प्रेक्टिसिस् एवं नवाचार में महाविद्यालय को 04 में से 04 अंक प्राप्त हुए हैं, जो यह दर्शाने के लिए पर्याप्त है कि महाविद्यालय द्वारा इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। अधोसरचना एवं लर्निंग रिसोसेस में 04 में 3.9 अंक प्राप्त हुए हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के लिए महाविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्य किए गए, जिनके आधार पर टीम द्वारा 3.45 का स्कोर दिया गया। वर्तमान में महाविद्यालय में मैनेजमेंट के लिए दो प्रकार की समितियों का गठन शासन द्वारा किया गया है, एक स्वशासी व्यवस्था के अंतर्गत शासी निकाय जिसके अध्यक्ष-डाॅ. मनमोहन प्रकाश श्रीवास्तव तथा दूसरी जनभागीदारी समिति जिसके अध्यक्ष-डाॅ. दिनेश खण्डेलवाल हैं। दोनों समितियों का महाविद्यालय को भरपूर सहयोग रहा है, जिसके कारण महाविद्यालय को नैक की विजिट कराने में सफलता हासिल हुई है।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाॅफ के द्वारा A ++ ग्रेड मिलने पर महाविद्यालय में जश्न मनाया गया, सभी को मिठाई बाटी गईं और ढोल ढमाके के साथ सभी झूमे। सभी विभागों द्वारा प्राचार्य-डाॅ. सुरेश टी. सिलावट का बुके एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा प्राचार्य द्वारा सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई और बताया कि सभी के सहयोग से ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। महाविद्यालय के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा अपना 100 प्रतिशत योगदान इस कार्य में दिया गया।

महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने गुलाब के फूलों से A ++ विशेष रूप से बनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डाॅ. जी.डी. गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी-डाॅ. आर.सी. दीक्षित, आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी-डाॅ. नागेश डगांवकर, डाॅ. स्वागता गुप्ता, तथा डाॅ. संजय व्यास, डाॅ. अनामिका जैन, डाॅ. अनुपम शर्मा, डाॅ. प्रमिला कोरी, डाॅ. सीमावती सिसौदिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page