आदम सेना से परेशान है मुस्लिम युवतियां, बात नहीं मानने पर रेप की देते है धमकी…

विहान हिंदुस्तान न्यूज

देश के एक हिस्से में मुस्लिम महिलाएं खौफ में जी रही है। ये महिलाएं आदम सेना नाम के संगठन के खौफ में है जिसे लेकर शिकायत पुलिस तक भी पहुंचीं है और राजनीति भी यहां तेज होने लगी है। यह राज्य है झारखंड जहां आदम सेना के लोग मुस्लिम महिलाओं को शरीया कानून के तहत कार्य करने की बात कहते हैं। नहीं मानने पर रेप की धमकी भी इन्हें दी जाती है।

आदम सेना झारखंड में बनी है जिसे कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा बनाया गया है। ये सेना मुस्लिम युवतियों को बुर्का पहनने के लिए कहती है और साथ ही हिंदू युवकों से बात नहीं करने का भी दबाव बनाती है। शिकायत में यह कहा गया है कि ऐसा न करने पर आदम सेना के कार्यकर्ता मुस्लिम युवतियों को रेप करने की धमकी भी देते हैं। ये कार्यकर्ता महिलाओं के घर में घुसकर परिजनों के सामने धमकी देते हैं। आरोप ये भी लग रहे हैं कि आदम सेना के लोग मुस्लिम महिलाओं पर जबरन शरिया कानून थोप रहे हैं और उसकी आड़ में घरों में घुसकर मुस्लिम युवतियों से छेड़छाड़ करते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक आदम सेना का उद्देश्य शरिया कानून का प्रचार करना और उसे लागू करना है। झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाने में एक मुस्लिम युवती ने आवेदन दिया है कि आदम सेना के लोग उसे परेशान कर रहे हैं। युवती ने गांव के ही साबिर अली नाम के शख्स पर यह आरोप लगाया है कि वह आदम सेना का है और उसे परेशान करता है। दिसंबर 2023 में तो साबिर अली ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की थी लेकिन युवती के चिल्लाने पर वह मारपीट करने लगा। इस मामले में पुलिस का कुछ अलग ही कहना है। उसका मानना है युवती जमीन के विवाद में ये कार्रवाई कर रही है। उधर, झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को घेरा है। उन्होंने सीएम से इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि झारखंड में पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे मुस्लिम महिलाओं पर जबरन शरिया कानून थोपने का काम चल रहा है। आदम सेना गिरोह बनाकर मुस्लिम महिलाओं को प्रताडि़त कर रही है। याद रहे झारखंड देश के संविधान से चलेगा, किसी शरीया-शरीयत से नहीं। मुख्यमंत्रीजी वोट बैंक के लालच में आदम सेना जैसे गिरोह को संरक्षण देने की बजाय इनके नापाक मंसूबे को कुचलने का काम करें।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page