युवती से एकतरफा प्रेम में जला दिया भवन, इंदौर के अग्निकांड में पुलिस को मिला नया एंगल

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक भवन में हुए अग्निकांड में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि इस भवन में आग लगने के पीछे कारण एक युवक है जिसने पार्किंग में रखी बाइक को आग लगाई जिसके बाद यह आग पूरे भवन में फैल गई। इस आग से जहां 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस युवक ने बाइक में आग लगाई वह एकतरफा प्रेम का शिकार प्रेमी बताया जाता है जिसकी दो दिन पहले ही इस भवन में रहने वाली युवती से कहासुनी हुई थी।

पुलिस ने आसपास की मल्टियों या भवनों में लगे सीसीटीवी कैमरे जब खंगालने शुरू किए तब पता चला जिस भवन में आग लगी थी उस भवन से रात 2.35 बजे एक युवक जो सफेद शर्ट पहने था ​उसे देखा गया। इस युवक ने भवन के पार्किंग में रखी बाइक को पेट्रोल डालकर जलाया और खुद वहां से चलता बना। इस बाइक में लगी आग ने आसपास के वाहनों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। धीरे-धीरे यह आग भवन में लगने लगी और फिर इसमें रहने वाले लोगों को निकलने के मुश्किल मौके मिले। घटनाक्रम में 7 लोगों की मौत हुई है जिसमें दो महिलाएं व पांच पुरुष हैं। जिस युवती के प्रेम में यह युवक पड़ा था बताया जाता है उसकी मौत भी हो चुकी है। इस भवन में दस फ्लैट बने हैं जिसमें से कई फ्लैट्स में लोग रह रहे थे। कुछ लोग तो आग लगने के बाद बिल्डिंग से कूद गए या फिर पड़ोस की बिल्डिंग पर छलांग लगा गए। नीचे गिरने से कुछ लोगों को शरीर में फ्रेक्चर भी हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रेमी युवक की तलाश करना शुरू कर दी है। जिन लोगों की मौत हुई उनमें अधिकांश युवा थे जो समीप की कंपनियों में काम करते थे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page