आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को नेटफ्लिक्स ने भी नहीं खरीदा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

आमिर खान से देश की काफी जनता नाराज है और इसका हश्र यह हुआ कि इस हीरों की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ​पीट गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स ने भी लेने से इंकार कर दिया है।

भारत में रहने से अब भय लगता है ऐसा कहने वाले आमिर खान के प्रति जनता का नजरिया बदलता गया। उनके काफी सारे फैन्स भी इस बात से नाराज हो गए और इस हीरों की फिल्म का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। हाल ही में आमिर खान अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई। इस फिल्म की हीरोइन करीना कपूर खान थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह पीट गई जिसके बाद इसे ओटीटी रिलीज से उम्मीद थी। मिली जानकारी के अनुसार आमिर खान और विआकॉम को लालसिंह चड्ढा के डिजिटल राइट्स के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की चाहत थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स से थिएटर और ओटीटी रिलीज के बीच कम से कम तीन महीने का गैप रखने की मांग कर रही थी लेकिन अब जब फिल्म बॉक्स ऑफिर पर ढेर हो गई तो नेटफ्लिक्स ने डील से हाथ झटक लिया।

4 साल बाद आमिर का हुआ था कमबैक

आमिर खान का 4 साल बाद कमबैक लालसिंह चड्ढा से ही हुआ था जिससे उन्हें काफी उम्मीदें भी थी। इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए आमिर ने काफी मेहनत भी की लेकिन जनता की नाराजगी ने उनके सारे सपने तोड़ दिए। 11 दिनों में यह फिल्म मात्र 55.89 करोड़ रुपये ही कमा सकी है जो बहुत बुरी विफलता है। कई सिनेमाघरों में तो कुछ शो में दर्शकों का इंतजार करना पड़ा लेकिन कोई नहीं पहुंचा। बताया जाता है जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों से बाय-बाय करने की तैयारी में है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page