फिल्म आनंद का रीमेक पड़ सकता है सिप्पी को भारी

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आनंद बॉलीवुड की काफी चर्चित फिल्मों में से एक है। खास बात तो यह है कि इस पीढ़ी के लोग भी आनंद फिल्म को सर्च कर रहे हैं जो इस फिल्म की विशेषता है। इंटरनेट पर सर्वाधिक देखी जाने वाली कालजयी हिंदी फिल्मों में आनंद शीर्ष की 15 खूबसूरत फिल्मों में आकर आज भी करोड़ों दर्शक बटोर रही है। आनंद की चर्चा अब इसलिए हो रही है क्योंकि ​जिस आनंद को 1971 में ​एन.सी. सिप्पी ने बनाई थी उसका रीमेक अब उनके पोते समीर राज सिप्पी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। लोगों की जिज्ञासा यह है कि जिस फिल्म के में एक्टिंग से लेकर पटकथा, गाने, संगीत, डायलग्स सभी क्लास थे उससे बेहतर रीमेक कैसे बन सकता है। यह फिल्म समीर राज सिप्पी पर भारी पड़ सकती है ऐसे कयास भी लगने शुरू हो गए हैं। इसके पीछे कारण यही गिनाए जा रहे हैं कि पुरानी आनंद फिल्म भी इस पीढ़ी ने देखी है और ऐसी फिल्म बन जाती है, रीमेक इससे बेहतर साबित होगी इसे लेकर संशय है।

बात आनंद फिल्म की चली तो आपको बता दें यह फिल्म 12 मार्च 1971 को रिलीज हुई थी। यह राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की साथ में पहली फिल्म थी। राजेश खन्ना इस फिल्म के समय तक बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार का दर्जा हासिल कर चुके थे जबकि अमिताभ बच्चन सात हिंदुस्तानी के बाद अपनी दूसरी फिल्म में काम कर रहे थे। अमिताभ की स्थिति तो यह थी कि जिस दिन यह फिल्म रिलीज होने वाली थी उस दिन सुबह उन्होंने जब अपनी कार में पेट्रोल डलवाया तब तक कोई भी उन्हें पहचानता नहीं था लेकिन शाम को यह स्थिति हुई कि जिस पेट्रोल पंप पर उन्होंने सुबह पेट्रोल डलवाया शाम को जब वे उसी पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो लोग उन्हें बाबू मोशाय-बाबू मोशाय बोलकर संबोधित करने लगे। फिल्म की दो विशेषताएं थी जिसमें से एक यह कि राजेश खन्ना जिन्हें प्यार से काका कहा जाने लगा था उन्होंने इस फिल्म में मुफ्त में काम किया था यानि कोई ​फीस नहीं ली थी। इसके पीछे कारण यह था कि जब एन.सी. सिप्पी और हृषिकेश मुखर्जी यह फिल्म बना रहे थे तब उन्होंने धर्मेंद्र, किशोर कुमार, शशि कपूर सहित कई नामों पर चर्चा की लेकिन राजेश खन्ना के बारे में सोचा तक नहीं। जब राजेश खन्ना को इस बारे में पता चला तो वे सिप्पी के पास गए और कहने लगे आप मुझे क्यों नहीं ले रहे हैं। इस समय तक राजेश खन्ना आराधना, दो रास्ते, इत्तेफाक, सच्चा झूठा, आन मिलो सजना, सफर, खामोशी और कटी पतंग जैसी सुपर हिट फिल्में अपने नाम दर्ज कराकर बॉक्स ऑफिस के सबसे महंगे अभिनेता बन गए थे। राजेश खन्ना ने सिप्पी ने कहा हम आपको अफोर्ड नहीं कर सकते जिसपर काका का कहना था आपसे भला पैसा कौन मांग रहा है, फिल्म तो मैं ही करूंगा। इस फिल्म की 28 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली गई। बाद में सिप्पी ने राजेश खन्ना को मुंबई (तब बंबई) क्षेत्र में फिल्म प्रदर्शन के अधिकार मुफ्त में दे दिये। बताया जाता है राजेश खन्ना ने इस फिल्म के मुंबई के अधिकार लेकर ज्यादा कमाई की। इसी तरह राजेश खन्ना एक अच्छे एक्टर के भी पारखी थे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के सातवें दिन ही सिप्पी को बोल दिया था इस लंबू (अमिताभ) से बचकर रहना पड़ेगा, बहुत अच्छा एक्टर है यह। बाद में यह सच भी साबित हुआ। धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन का कैरियर ग्राफ बढ़ता गया और राजेश खन्ना का नीचे आने लगा। खैर, अब देखना यह है कि आनंद फिल्म के रीमेक में समीर राज सिप्पी क्या कमाल दिखाते हैं? इस फिल्म को लेकर फिलहाल घोषणा तो कर दी गई है लेकिन आगे की जानकारी आना अभी बाकी है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page