कितने अधिकारी-कर्मचारी विदेश गए जानकारी नहीं दे रही प्रदेश सरकार…

केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार से उन सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी मांगी है जो पिछले कुछ सालों में विदेश यात्रा पर गए थे। केंद्र सरकार इस संबंध में तीन पत्र प्रदेश सरकार को लिख चुकी है लेकिन यहां से उसका जवाब नहीं जा रहा है।

असल में विदेश दौरे पर जाने से पहले सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को शासन की मंजूरी लेना होती है। इस मंजूरी के आधार पर प्रदेश सरकार के पास रिकॉर्ड तैयार हो जाता है। यह देखने में आया है कि पिछले कुछ सालों में कई ऐसे अधिकारी-कर्मचारी भी सामने आ रहे हैं जिन्होंने विदेश यात्राएं तो की लेकिन सरकार से अनुमति नहीं ली। मध्यप्रदेश में पिछले साल सरकार बदलने से भी कुछ असमंजस की स्थितियां बनी और बचा हुआ काम कोरोना ने कर दिया। हालांकि केंद्र सरकार को पिछले तीन सालों से ही विदेश जाने वालों की जानकारी नहीं मिली है।

Leave a Reply

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page