अहलान मोदी की तैयारी में आबूधाबी के भारतीय, इंदौर के महापौर सहित देश के कई शीर्ष नेताओं ने भी भेजे संदेश

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को अपने दो दिन के यूएई दौरे पर जा रहे हैं जहां उनके स्वागत के लिए हजारों भारतीय परिवार तैयार हैं। 13 फरवरी की शाम को पीएम मोदी भारतीय नागरिकों को संबोधित करेंगे जिसके लिए अब तक 65 हजार रजिस्ट्रेशन तो हो चुके हैं। इस कार्यक्रम को अहलान मोदी नाम दिया गया है। अहलान का मतलब अरबी भाषा में स्वागत होता है। इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से कुछ केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों व महापौरों या अन्य जनप्रतिनिधियों के वीडियो संदेश चलाए जा रहे हैं। अहलान मोदी के लिए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का वीडियो संदेश अरब देश में लगातार वायरल हो रहा है। म.प्र. के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भी जल्द ही आयोजकों के पास पहुंचने की संभावना है। आयोजकों ने सीएम यादव के वीडियो संदेश के लिए औपचारिकता पूरी कर ली है बस संदेश बनकर पहुंचाया जाना है। 14 फरवरी को पीएम मोदी आबूधाबी में ही स्वामी नाराणय मंदिर पहुंचेंगे जो बनकर तैयार हो चुका है।

अहलान मोदी कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया वीडियो।

अहलान मोदी एक बड़ा कार्यक्रम है जो अरब देश में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इतना बड़ा प्रोग्राम माना जा रहा है। यूएई के ही करीब 65 हजार लोग इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं जबकि भारत सहित अन्य देशों से भी कुछ लोग वहां पहुंच रहे हैं। लगभग 700 महिला-पुरुष-बच्चे भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने देंगे। जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम 6 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आयोजक काफी उत्साहित हैं। विभिन्न आयोजन समितियों में शामिल एक सदस्य ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम को बताया कि स्टेडियम में जबरदस्त तैयारियां चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से यहां बसे या रह रहे भारतीयों में जबरदस्त महौल है। मेरे स्वयं के पिता व माता भारत से आ रहे हैं ताकि पीएम मोदी को न सिर्फ सुन सके बल्कि करीब से देख भी सके। हमने इस कार्यक्रम को लेकर कई ख्यात लोगों के वीडियो संदेश भी बुलाए थे ताकि इस शो के प्रति भारत में निवास कर रहे हमारे लोगों का भी रूझान बढ़े। मैं म.प्र. के भोपाल का रहने वाला हूं और मैंने सीएम डॉ. मोहन यादव का संदेश भी बुलवाना चाहा है जिसके लिए सीएम कार्यालय में संपर्क किया है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का संदेश हमें प्राप्त हो चुका है जो लगातार वायरल भी हो रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित अन्य कई जनप्रतिनिधियों के वीडियों मैसेज हम तक पहुंच चुके हैं। ये मैसेज समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की भाषा में दिए हैं ताकि उक्त क्षेत्र के लोगों को पूरी तरह से इस कार्यक्रम से जोड़ सके। हमें उम्मीद है पीएम मोदी का यह कार्यक्रम उनके विदेशों में हुए अब तक के कार्यक्रम में सबसे बेहतर होगा और इससे भारत-यूएई के रिश्तें ज्यादा से ज्यादा मजबूत होंगे।

अहलान मोदी के लिए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का वीडियो।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page