आप-कांग्रेस के गठबंधन का सामना करेगा चांदनी चौक का हीरो अक्षय कुमार!

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस का जो गठबंधन हुआ है उसमें चांदनी चौक सीट कांग्रेस के खाते में आई है। कांग्रेस की तरफ से कौन चुनाव लड़ेगा यह तो अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन भाजपा नया दांव चलते हुए फिल्म अभिनेता और चांदनी चौक में अपना बचपन बिताने वाले अक्षय कुमार को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। भाजपा ने साल 2014 व 2019 में चांदनी चौक की लोकसभा सीट जीती थी और दोनों ही बार डॉ. हर्ष वर्धन उम्मीदवार थे लेकिन इस बार मामला कड़ा होने की उम्मीद की जा रही है।

दिल्ली में 7 लोकसभा सीटें हैं और पिछले चुनाव में सभी सीटें भाजपा ने जीती थी। इस बार भाजपा संभवत: दो या तीन सांसदों के टिकट काट सकती है जिसमें एक चांदनी चौक का भी है। दिल्ली में आप पार्टी की सरकार विधानसभा में काबिज है। पूर्व में कांग्रेस की सरकार तीन बार तक यहां रही थी। दोनों ही पार्टियों का कुछ प्रभाव तो यहां है और अब भाजपा के सामने दिक्कत यह है कि वोटों क नया समीकरण यहां बन रहा है। ऐसे में भाजपा अक्षय कुमार को खड़ा कर सारे समीकरण ध्वस्त करने के मूढ़ में है। वैसे भी अक्षय कुमार को भाजपा के खाते में ही गिना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहली बार पीएम बनने के बाद सर्वप्रथम इंटरव्यूह अक्षय कुमार ने ही लिया था। इसके अलावा कई बार अक्षय कुमार पीएम मोदी के पक्ष में खड़े रहते नजर आए। वैसे भी भारत में लोकसभा चुनावों में बॉलीवुड या टालीवुड (साउथ) के हीरों-हीरोइनों का जलवा बरकरार रहता आया है चाहे स्व. रामचंद्रन हो, अमिताभ बच्चन हो या धर्मेंद्र-हेमामालिनी-सनी देओल, गोविंदा आदि। 9 सितंबर 1967 को जन्में अक्षय कुमार अब 56 साल के हो चले हैं जिससे उनका आगे बतौर फिल्मी हीरों (मुख्य रोल) उनका कैरियर बहुत लंबा नहीं है जिससे उनके लिए भी राजनीति में प्रवेश करके फिल्मों में काम करते रहना कोई बुरा सौदा नहीं है। वैसे भी अक्षय कुमार देश के बड़े दानदाताओं (खासकर बॉलीवुड के) में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने उदयपुर में एक लड़कियों के होस्टल को 1 करोड़ रुपये दान में दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी पसंद अक्षय कुमार है हालांकि यह बात अलग है कि उनकी राजनीतिक पसंद में अक्षय कुमार कितने फिट होंगे? बात चांदनी चौक सीट की करें तो यहां अक्षय कुमार की जीत भी आसान है क्योंकि वे यहां कई बार आते भी रहते हैं। चांदनी चौक टू चाइना मूवी में भी अक्षय कुमार ही हीरों थे। अक्षय कुमार चांदनी चौक के एक कमरे-कीचन के मकान में परिवार के 24 सदस्यों के साथ रहते थे। यहां उन्होंने रहकर पढ़ाई भी की है। कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट के लिए नाम का ऐलान तो नहीं किया है ​लेकिन पूर्व मंत्री शीला दीक्षित के बेटे व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित यहां से दावेदारी जता रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page