प्रेम की खातिर पिता ने कबूला था इस्लाम, अब बेटे को हिंदू युवती से हुआ प्रेम तो सनातन धर्म अपनाया

शादी के दौरान अमन और सोनाली

विहान हिंदुस्तान न्यूज

प्रेम संबंध ऐसा होता है जिसमें प्रेमी-प्रेमिका सबकुछ कर लेते हैं। म.प्र. के नरसिंहपुर से एक खबर ऐसी आ रही है जिसमें प्रेमी ने न सिर्फ प्रेमिका से शादी की बल्कि धर्म भी बदल लिया। इस मामले में खास बात यह है कि जब इस युवक के पिता को मुस्लिम धर्म की युवती से प्रेम हुआ था तो उन्होंने शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया था यानी इस्लाम कबूल कर लिया था।

गुरुवार को फाजिल खान ने पहले इस्लाम धर्म से सनातन धर्म में वापसी की और अमन राय बने। सनातन धर्म अपनाने के साथ ही उन्होंने अपनी प्रेमिका सोनाली से करेली के श्रीराम मंदिर में सात फेरे लिए। फाजिल (अमन) और सोनाली की मुलाकात पांच साल पहले हुई थी जिसमें दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी और फिर प्रेम हो गया। खास बात यह है कि फाजिल और सोनाली कोर्ट मैरेज करना चाह रहे थे जिसमें शिवकुमार दुबे, दीपक काछी और इमाम बी गवाह के रूप में थे। स्थिति यह हुई की हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध कर दिया और गवाहों तक का सामाजिक बहिष्कार करने के साथ शोकसभा करने की बात कही। धर्म की बात आने पर फाजिल ने सनातन धर्म अपनाने की बात कही। इसके बाद उसने न सिर्फ अपना धर्म बदला बल्कि शादी भी की। आपको बता दें फाजिल (अमन) के पिता ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए धर्म बदला था। वे पूरन मेहरा से शेख अब्दुल बने थे। फाजिल की मां इस्लाम धर्म से थी। फाजिल का कहना है भले ही मैंने इस्लाम धर्म में जन्म लिया लेकिन मैं शिव मंदिर पहले से ही आता रहा हूं। यही कारण रहा कि मैंने सनातन धर्म अपनाने का फैसला लिया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page