50 साल के कांग्रेस विधायक अमीन कागजी की दूसरी पत्नी मोनिका शर्मा, नामांकन के दौरान खुला राज

अमीन कागजी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

वैसे तो चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामांकन जमा करने पर संपत्ति बढ़ने पर सभी की नजरे रहती है लेकिन राजस्थान में परिवार बढ़ने या घटने के मामले भी चौंका रहे हैं। पहले तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के नामांकन से यह खुलासा हुआ था कि उन्होंने पत्नी से तलाक ले लिया है और अब कांग्रेस के ही 50 साल के मुस्लिम नेता की नई जानकारी सामने आई है। ये हैं अमीन कागजी जिन्होंने विधायक रहते हिंदू युवती मोनिका शर्मा को न सिर्फ अपनी दूसरी पत्नी बनाया बल्कि उनसे एक बेटी भी है। कागजी की पहली पत्नी का नाम रेशमा है जिनसे दो बेटे व दो बेटी है। एक बेटी की शादी भी हाल ही में विधायक ने की है जिससे उन्होंने उसके नाम का उल्लेख इस नामांकन पत्र में नहीं किया है।

जयपुर के किशनपोल विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार फिर एक बार अमीनुद्दीन कागजी को बनाया है। अमीन पिछली बार भी कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव जीते थे। कल उन्होंने जब अपना नामांकन दाखिल किया तो उससे उनकी दूसरी पत्नी व बेटी की जानकारी का खुलासा हुआ। अमीन ने पिछले चुनाव में जब नामांकन दाखिल किया था तब एक ही पत्नी का उसमें जिक्र था और दो बेटों व एक बेटी की जानकारी थी। इस बार अमीन ने अपनी दूसरी पत्नी के नाम का जिक्र किया जिनका नाम मोनिका शर्मा लिखा गया है। अमीन ने अपनी संपत्ति में 3.36 करोड़ रु. के खुद की ही चार कंपनियों के शेयर होना बताए हैं। एक करोड़ रु. की अचल संपत्ति का जिक्र भी उन्होंने किया है। इसके अलावा खुद के पास 10 तोला व दोनों पत्नियों के पास 21-21 तोला सोना बताया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page