जोधपुर से बोला- कबूल है तो कराची से भी आवाज आई कबूल है…

अमीना

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की मंजू के बाद एक नाम और मीडिया व सोशल मीडिया में छा रहा है। यह नाम है कराची की अमीना का जिन्होंने भारत के युवक अरबाज से आनलाइन निकाह किया। अरबाज जोधपुर का रहने वाला है लेकिन पाकिस्तान में जाकर निकाह नहीं करना चाहता था। यही कारण रहा कि जोधपुर में अरबाज ने काजी के सामने कहा कबूल है तो कराची में अमीना ने भी कबूल किया।

असल में अमीना कराची की रहने वाली है और वहां के एक रसूखदार परिवार से है। अमीना और अरबाज के परिवारों में काफी पहले से ही संबंध है। जब रिश्ते की बात चली तो अमीना ने तुरंत ही स्वीकार कर लिया क्योंकि वह भारत में रहने की काफी इच्छुक थी। बताते हैं वह अपनी सहेलियों को काफी पहले से भारत में बसने की बात करती रही ताकि पाकिस्तान के खराब होते माहौल से पीछा छूटें। अरबाज भी चार्टेड अकाउंटेंट है। यह निकाह पाकिस्तान जाकर भी किया जा सकता था लेकिन अरबाज चाहता था निकाह भारत में ही हो। असल में पाकिस्तान के निकाह को भारत में अनुमति नहीं मिलती जिससे दोबारा निकाह करना होता। अमीना के साथ वीजा को लेकर दिक्कत आ रही थी जिससे अमीना-अरबाज और उनके परिजनों ने तय किया कि आनलाइन निकाह हो। अरबाज बाकायदा प्रोसेशन निकालकर एक तय स्थान पर गया जहां काजी ने निकाह कबूल करने की बात पूछी? अरबाज ने कबूल किया जिसके बाद कराची में बैठे काजी ने अमीना से पूछा अरबाज से निकाह कबूल है तो अमीना ने भी हामी भर दी। बाद में मौलवी ने इनकी शादी का प्रमाण पत्र जारी किया। अमीना को लेकर पाकिस्तान की मीडिया व सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page