मालवी पगड़ी को देखकर अमिताभ बच्चन खुश हुए, इंदौर का नाम आते ही स्वच्छ शहर की बात की

विहान हिंदुस्तान न्यूज

सुपर स्टार व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्मों के डायलॉग आज भी चर्चा में रहते हैं और समय समय पर इसे बोला भी जाता है। उनकी सुपर हिट फिल्म दीवार का वह डायलॉग भी कुछ ऐसा ही है जब अमिताभ भगवान शंकर के मंदिर में जाकर कहते हैं- आज तुम खुश तो बहुत होंगे…। यह डायलॉग केबीसी के सेट के बाद इंदौरियों की टीम में खूब चर्चा में आया जब अमिताभ बच्चन मालवी पगड़
देखकर खुश हुए और इंदौरी अमिताभ को सामने खड़ा पाकर अभिभूत दिखें।

असल में सोनी टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” की दर्शक दीर्घा में नवंबर माह के शो में विश्व प्रसिद्ध गिनीज रिकॉर्ड होल्डर मनपंसद हास्ययोग कला साहित्य मंच इंदौर के सदस्य, कवि भी शामिल थे। ये दिपावली एपिसोड है जो दिपावली पर रिलीज होगा। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के संस्थापक अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने बताया कि केबीसी के संजय अग्रवाल के नेतृत्व में दिपावली के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग में मनपंसद हास्ययोग, साहित्य मंच के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। क्लब के 33 सदस्य मालवी पगड़स पहन कर शो में पहुंचे तो अमिताभ बच्चन पगड़ी देखकर खुश हो गए। जब उन्हें पता चला कि हन इंदौर से हैं तो उन्होंने स्वच्छ शहर की तारीफ भी की। क्लब की ओर से अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर उनकी सौ फिल्मों पर आधारित जनार्दन शर्मा द्वारा लिखित फिल्मी सफरनामा का बड़ा पोस्टर और मालवी पगड़ी भी भेंट की गई जिसकी एक कापी पर हस्ताक्षर कर उन्होंने वापस किया। अमिताभ बच्चन ने शो के अंत में सबसे मुलाकात कर व फोटो खिंचवाकर सबको अंचभित कर दिया। सभी रोमांचित हो गये। पांच घंटे चली शूटिंग में सभी ने उत्साह दिखाया जिसे केबीसी की टीम ने बहुत सराहा। इसका प्रसारण अगले माह किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में अन्य सदस्य में अशोक द्विवेदी, अनिल रेखा उपाध्याय, अश्विन उपाध्याय, ब्रजमोहन शर्मा, डॉ दविन्दर कौर, रंजना शर्मा, डॉ ज्योति सिंह, नलिनी घाटगे, गायत्री शर्मा, अंजुला दुबे, निरुपमा गीते, रीना पाटील, अशोक बिल्लोरे, एस. नायर व अन्य सदस्यों ने अपनी हास्य रचनाओ और हास्य क्रियाओ से इंदौर से मुंबई के रास्ते सभी को खूब हंसाया और इस पूरी यात्रा का आनंद लिया। अंत में इंदौर सकुशल आने पर संस्था की सबसे युवा सदस्य अवनी उपाध्याय ने ईश्वर व संजय जी व सभी का आभार व्यक्त किया ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page