कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने होस्टल में मनाया जन्मदिन, पुरुष के होस्टल में होने पर विवाद

होस्टल में जन्मदिन पार्टी का दृश्य।

विहान हिंदुस्तान न्यूज

झाबुआ में एसडीएम सुनील झा के कन्या छात्रावास में जाकर छात्राओं से किए गए सवालों पर विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इंदौर के एक कन्या छात्रावास का फोटो वायरल होने लगा है। यह फोटो कनाडिया स्थित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है जहां अधीक्षिका अनुराधा सिसौदिया का जन्मदिन मनाया जा रहा है। केक काटने के दौरान एक पुरुष मौके पर खड़ा है जिसे लेकर विवाद है। हालांकि अधीक्षिका का कहना है यह होस्टल में काम करने आए थे जिससे उन्हें भी केक दिया गया लेकिन फोटो में जिस अंदाज में वे केक खिला रही हैं उसे देखकर केक खाने वाला व्यक्ति कर्मचारी नहीं लग रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग इंदौर सुप्रिया बिसेन का कहना है वह मामले की जांच कराएंगी। आपक बता दें नियम के अनुसार कन्या छात्रावास में पुरुषों का प्रवेश निषेध रहता है। विशेष अनुमति के बाद ही वह होस्टल में प्रवेश कर सकता है। यह अनुमति भी तभी दी जाती है जब होस्टल में कोई कार्य करवाना हो।

जो फोटो सामने आए हैं उसमें अधीक्षिका अनुराधा सिसौदिया संबंधित व्यक्ति व एक अन्य महिला को केक खिला रही है। यह फोटो होस्टल का बताया जा रहा है। एक अन्य फोटो भी है जिसमें होस्टल की छात्राएं अधीक्षिका अनुराधा सिसौदिया के साथ खड़ी हैं। जब यह फोटो विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम के पास आया तो डॉटकॉम ने अधीक्षिका ​अनुराधा सिसौदिया से इस मामले में जानकारी ली। अनुराधा सिसौदिया ने बताया यह फोटो 4 मार्च के एक-दो दिन पहले का है। होस्टल की छात्राओं ने एकाएक कार्यक्रम रख दिया जिसकी मुझे जानकारी भी नहीं थी। जब अधीक्षिका से पुरुष व्यक्ति के होस्टल में आने को लेकर व कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर सवाल किए गए तो पहले तो उन्होंने कहा होस्टल में प्लम्बर का काम था जिससे भैया काम करने आए थे तो वो भी कार्यक्रम में शामिल हो गए थे। फिर अधीक्षिका मैडम विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम पर ही सवाल खड़े करने लग गई कि आपको इस मामले में क्या लेना-देना है? आप इसे क्यों उखाड़ रहे हैं। यह एक साल पहले का मामला है…। मैं आपकी बात को रिकॉर्ड कर रही हूं, आपकी मंशा भी समझती हूं। जब अधीक्षिका अनुराधा सिसौदिया को विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने बताया कि हमारा काम है आपकी बात रखना इसलिए आपको फोन लगाया है तो वे और ज्यादा भड़क गई।

मैं जांच कराती हूं…

विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने जब सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग इंदौर सुप्रिया बिसेन से इस संबंध में बात की तो उनका कहना था मुझे जानकारी में नहीं है कि होस्टल में अधीक्षिका का जन्मदिन मना है और उस दौरान कोई पुरुष भी मौजूद था। उन्होंने कहा आपके पास आए फोटो मुझे भेज दीजिए, मैं जांच कराती हूं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page