एर्दगुल की हलीमा सुल्तान ने किया ब्रा का विज्ञापन, भारत-पाकिस्तान के मुसलमानों में विरोध

विहान हिंदुस्तान न्यूज
तुर्की में बना सीरियल एर्दगुल भारत-पाकिस्तान सहित मुस्लिम देशों में काफी लोकप्रिय रहा था। इस्लाम को लेकर बना यह सीरियल अधिकांश मुसलमानों के दिल में उतर गया है। स्थिति यह है कि इसमें काम करने वाली एक कलाकार ने जब ब्रा का विज्ञापन किया तो उसका काफी विरोध हो रहा है खासकर भारत और पाकिस्तान के मुसलमान इस विरोध में ज्यादा उतर आए हैं। इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर ये अपने मैसेज भेज रहे हैं जिसमें ब्रा का प्रमोशन करने वाली इस मॉडल का जमकर विरोध कर रहे हैं।


इस 36 सेकंड के विज्ञापन में मॉडल है इसरा बिलगिच जो सीरियल में हलीमा सुल्तान बनी थी। ऐक्ट्रेस ने यह विज्ञापन तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और अब तक इस पर दस लाख से ज़्यादा लाइक्स और साढ़े सात हज़ार से ज़्यादा कॉमेंट्स आ चुके हैं। इनमें से बहुत से कॉमेंट्स पाकिस्तानी यूज़र्स के हैं। आपको बता दें एर्दगुल की प्रेमिका और फिर पत्नी की भूमिका निभाने वाली इसरा बिलगिच का जन्म 1992 में अंकारा में हुआ था। उन्होंने पहले हेजतेप यूनिवर्सिटी से पुरातत्व की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अंकारा के बिलकिनेत यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय मामलों में डिग्री हासिल की और अब क़ानून की पढ़ाई कर रही हैं। दिरलिस एर्दगुल में हलीमा सुल्तान का किरदार उनका पहला रोल था और इसकी वजह से उन्होंने बहुत लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने 2018 में एर्दगुल में काम करना छोड़ दिया था जिसके बाद उन्हें एक फ़िल्म मिली। आजकल वह ‘रामो’ नामक एक क्राइम ड्रामे में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। हलीमे सुल्तान के किरदार के बारे में उन्होंने कहा था कि यह एक मुश्किल रोल और ज़बरदस्त मौक़ा थ।.इसरा बिलगिच ने 2017 में तुर्की की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए खेलने वाले फुटबॉलर गोख़ान तोरे से शादी की थी, हालांकि दो साल बाद 2019 में उन दोनों का रिश्ता ख़त्म हो गया था।
‘हलीमे आपको शर्म आनी चाहिए’
ब्रा के विज्ञापन में आने के बाद इस मॉडल के खिलाफ जो लिखा गया उसमें कई टिप्पणियां उनके विरोध में है। समीर खान ने लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए… अगर आप ख़ुद को ब्रा में दिखाती हैं, तो फिर आपको हलीमे सुल्तान का रोल नहीं करना चाहिए था।
चश्मिश शेख़ नाम के अकाउंट से लिखा गया है कि हलीमे, ये क्या अंदाज़ है।
इसी तरह हम्माद नाम के एक यूज़र ने लिखा कि अब ये कैसा ऐड दे रही हैं हलीमा बाजी।
एक अन्य यूज़र ने लिखा कि हलीमा बाजी, ऐसे तो मत करो न, दिल दुखता है।
यूज़र बिलाल ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि मैं ‘पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया देख रहा हूं।
लेकिन इनमे ऐसे पाकिस्तानी यूज़र्स भी हैं जो आपत्ति जताने वालों को ऐसा करने से मना कर रहे हैं.
कुछ विदेशी यूज़र्स भी हैं जो पाकिस्तानी यूज़र्स को नेगेटिव कॉमेंट्स करने से रोक रहे हैं, जैसे कि इसरा डेनिज़ मर्क ने लिखा, “प्यारे पाकिस्तानियों, यह पाकिस्तान नहीं, तुर्की है। महिलाएं यहां विज्ञापनों में ऐसी चीज़ें पहन सकती हैं। निराश होना छोड़ें और बेकार के कॉमेंट्स ना करें।
ट्विटर पर नज़र डालें तो वहां भी कुछ ऐसी ही स्थिति है, बल्कि शायद इससे भी एक क़दम आगे है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page