पेशाब कांड : दशमत के असली-नकली पर बहस, ब्राह्मण समाज इकट्ठा कर रहा प्रवेश के लिए चंदा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

सीधी में पेशाब कांड को लेकर अभी भी प्रदेश की राजनीति गर्म है। इस राजनीति में तब नया मोड आ गया जब कांग्रेस ने कहा दशमत रावत असली पीडि़त नहीं है जिसके पैर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने धुलवाएं हैं। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि डैमेज कंट्रोल के लिए नकली पीडि़त को खड़ा कर दिया गया है। उधर, ब्राह्मण समाज ने आरोपी प्रवेश शुक्ला के घृणित कार्य की तो निंदा की है लेकिन उनका कहना है मकान तोड़ना गलत काम था। अब ब्राह्मण समाज प्रवेश का मकान बनाने के लिए चंदा कर रहा है।

प्रवेश शुक्ला फिलहाल रीवा जेल में बंद है लेकिन उसके लिए ब्राह्मण समाज इकट्ठा होता जा रहा है। समाजजनों का कहना है प्रवेश को किसी भी व्यक्ति पर पेशाब नहीं करना चाहिए थी। हम उसके इस कार्य की निंदा करते हैं लेकिन बारिश के इस दौर में वैध मकान को गिराना सरकार की गलती है। हम इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। हम प्रवेश के मकान के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं और उसका बैंक अकाउंट नंबर भी दे रहे हैं ताकि लोग सीधे उसके अकाउंट में पैसा डाल सके। पूरे मामले में प्रवेश की पत्नी कंचन का कहना है कुर्बी गांव का जो मकान तोड़ा गया है वह उनकी दादी का था जिसका प्रवेश का उनके पिता से कोई लेना-देना नहीं है। उधर, बात यदि दशमत रावत की करें तो उनका कहना है घटना साल 2020 की है लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि प्रवेश ने उनके साथ यह हरकत की। दशमत का कहना है वह शराब के नशे में था। जब वीडियो वायरल हुआ तब मुझसे अधिकारियों ने कहा यह तुम हो तो मैंने झूठ बोला कि मैं नहीं हूं। जब प्रवेश ने ही स्वीकार कर लिया तो मैंने भी मान लिया।

माफ नहीं करेगा म.प्र.

कांग्रेस का ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया है सीधी पेशाब कांड में बड़ा खुलासा, शिवराज ने किसी और के पांव धोने की नौटंकी की, असली पीडि़त लापता हैं क्या? शिवराज जी, इतना बड़ा षडयंत्र? मध्यप्रदेश आपको माफ नहीं करेगा। कांग्रेस का कहना है वीडियो में जो पीडि़त दिख रहा है वह 15-16 साल का होगा लेकिन दशमत 35-38 साल का है। हालांकि इस आरोप का अधिकारी खंडन कर रहे हैं और उनका कहना है दशमत ही वह पीडि़त है जिसके साथ प्रवेश शुक्ला ने घृणित हरकत की थी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page