बिट्टा कराटे की अफसर पत्नी सहित आंतकवादियों से संबंध रखने वाले 4 बर्खास्त, विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने पूर्व में दी थी जानकारी

बिट्टा कराटे की पत्नी असबाह आरजूमद खान

विहान हिंदुस्तान न्यूज

1990 में कश्मीरी पंडितों की हत्या के मुख्य आरोपी फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे की अफसर पत्नी असबाह आरजूमद खान को सरकार ने पद से बर्खास्त कर दिया है। वे राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी थी। असबाह के साथ तीन अन्य को बर्खास्त किया गया है जिनके किसी आतंकवादी से पारिवारिक संबंध रहे हैं। विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने कुछ समय पहले ही यह जानकारी दी थी कि बिट्टा कराटे की अफसर पत्नी सरकार की रडार पर है।

राज्य सरकार ने जिन चार कर्मचारियों को आतंकी संबंधों के चलते बर्खास्त किया उसमें बिट्टा कराटे की पत्नी असबाह आरजूमन के अलावा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहु्द्दीन का बेटा सैयद अब्दुल मुईद भी शामिल है। मुईद उद्योग एवं वाणि​ज्य विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक था। मिली जानकारी के अनुसार दो अन्य बर्खास्त कर्मचारियों में वैज्ञानिक डॉ. मुहीत अहमद भट्ट और कश्मीर विश्वविद्यालय में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक माजिद हुसैन कादरी शामिल हैं। बात यदि बिट्टा कराटे व असबाह आरजूमद खान की बात करें तो दोनों की मुलाकात साल 2008 में हुई थी।  यह मुलाकात बिट्टा के एक दोस्त के घर हुई थी। असबाह के बारे में आपको बता दें 1999 में उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की। जनसंचार और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 2003 से 2007 तक संपादक के पद पर रही। इसके बाद वे जर्मनी चली गई और वहां से पीस एंड कान्फिलिक्ट स्टडीज का कोर्स भी किया। 2009 में वे कश्मीर प्रशासनिक सेवा में चयनित हुई। जब असबाह राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी उसी दौरान ही बिट्टा ने असबाह को प्रपोज किया था जिसे असबाह ने स्वीकार कर लिया था। 1 नवंबर 2011 को दोनों का निकाह हो गया था। बिट्टा के बारे में बताया जाता है जेल से छूटने के बाद भी वह दहशतगर्दी को अंजाम देता रहा यह अलग बात है कि इस बार पर्दे के पीछे से वह काम कर रहा था। वह जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चेयरमैन है। 2019 में बिट्टा कराटे को पुलवामा टेरर फंडिंग में लिप्त पाते हुए फिर से जेल भेज दिया गया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page