राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ओवैसी ने मुस्लिम नौजवानों से कहा- हमने अपनी ​मस्जिद गंवा दी, आप मस्जिदों को आबाद रखें

ओवैसी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इस माह की 22 तारीख को अयोध्या में राम जन्म मंदिर का उद्घाटन होना है और उससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मुस्लिम नौजवानों से कहा कि हमने अपनी मस्जिद गंवा दी, अब देख रहे हैं वहां क्या हो रहा है। आप मस्जिदों को आबाद रखों। ओवैसी ने कहा दिल्ली की सुनहरी मस्जिद पर भी उनकी नजर है और हम इसे भी खो सकते हैं।

राम मंदिर को लेकर कल भाजपा की एक बड़ी बैठक होना है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। इससे एक दिन पहले ओवैसी ने अपने कौम के नौजवानों को अपनी मिल्ली हमीयत और ताकत को बरकरार रखने के साथ मजिस्दों को आबाद रखने की अपील की है। अपने एक भाषण में ओवैसी ने कहा कि नौजवानों में तुमसे कह रहा हूं, हमारी मस्जिद हमने गंवा दी और वहां क्या किया जा रहा है आप देख रहे हैं। नौजवानों क्या तुम्हारे दिलों में तकलीफ नहीं होती? ओवैसी यही नहीं रूके और कहते हैं जहां 500 साल हमने बैठकर कुरान-ए-करीम का जिक्र किया हो आज वह जगह हमारे हाथ में नहीं है। नौजवानों क्या तुमको नहीं दिख रहा कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है। ये जो ताकतें हैं तुम्हारे दिलों से इत्तेहाद को निकालना चाहते हैं। ये ऐसा क्यों चाहते हैं? क्योंकि मिल्ली मिल्ली गीरत को खत्म कर दिया जाए, मिल्ली हमीयत को खत्म कर दिया जाए। वर्षों की मेहनत के बाद आज हमारा एक मुकाम हमने पैदा किया है, आपको इन चीजों पर गौर करना है। ओवैसी यही नहीं रूके। उन्होंने आगे नौजवानों से अपील की। कहा कि आप अपनी मिल्ली हमीयत को, अपनी ताकत को बरकरार रखिए। अपनी मस्जिदों को आबाद रखिए। कहीं ऐसा न हो कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं। मुझे उम्मीद है। इंशाअल्लाह..,आज का ये नौजवान जो कल का बूढ़ा होगा, वह अपनी नजरों को आगे रखकर, अपने दिमाग पर जोर डालकर सोचेगा कि किस तरीके से मुझे अपने आपको, अपने खानदान को, अपने शहर को, अपने मोहल्ले को बचाना है। इत्तेहाद एक ताकत है, इत्तेहाद एक नेमत है। आपको बता दें ओवैसी का यह भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page