भारत ने न्यूजीलैंड को 62 रनों पर समेटा, 263 की लीड लेने के बाद भी नहीं दिया फालोआन


रविचंद्रन अश्विन (4) और मोहम्मद सिराज (3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे व निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में मात्र 62 रनों पर समेट दिया। 263 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड को फालोआन खिलाने के बजाय खुद अपनी दूसरी पारी शुरू करने का फैसला किया है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम 325 रनों पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 विकेट लेकर कीर्तिमान रचा। इसके बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी शुरू हुई लेकिन लगभग सवा दो घंटे में ही पूरी टीम वापस पैवेलियन लौट गई। काइल जेमिसन (17) और टॉम लथम (10) को छोड़कर कोई भी न्यूजीलैंड का बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका। पिच जिस तरह से स्पिनरों को सपोर्ट कर रहा है उससे इस विकेट पर चौथी पारी खेलना मुश्किल होने की संभावना है। यही कुछ देखते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी शुरू करने का फैसला लिया। भारत करीब डेढ़ सौ रन बनाकर न्यूजीलैंड को दूसरी पारी के लिए आमंत्रित कर सकता है ताकि उसे मैच जीतने के लिए 400 रनों से ज्यादा का टारगेट मिले जो इस पिच को देखते हुए काफी कठिन होगा। मैच में आज का दिन समाप्त होने के बाद भी तीन दिन शेष हैं जिससे मैच का नतीजा आना लगभग तय है। कोई चमत्कार ही या मौसम की मार ही मैच को ड्रॉ की तरफ धकेल सकती है। भारत ने मैच पर पूरी पकड़ जमा ली है और वह मैच के साथ सीरीज जीतने की तैयारी में है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page