पहली पत्नी का हलाला कराने वाले पुरुष से घर वाले करवा रहे थे निकाह, असमत ने सनातन धर्म अपनाया

असमत जो बन गई नेहा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

उत्तर प्रदेश के बरेली की एक मुस्लिम युवती ने अपनी स्वेच्छा से इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है। यह युवती असमत से नेहा बन गई है। पेशे से टीचर असमत (नेहा) ने बताया कि उसके घरवाले ऐसे मुस्लिम युवक से उसका निकाह कराने जा रहे थे जिसने उसकी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद हलाला करवाया था। अब असमत को अपने परिजनों से जान का खतरा है जिससे उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी जान की सुरक्षा देने की मांग की है। असमत अली (नेहा) थाना बरादरी की रहने वाली है और उसने थाने पर भी अपनी सुरक्षा को लेकर आवेदन दिया है। उसने बताया कि उसके पिता असगर अली बीज निगम में लेखाधिकारी रहे हैं लेकिन उनका इंतकाल हो गया है। उसकी बहन-जीजा और मां मिलकर एक ऐसे युवक से उसका निकाह करा रहे थे जो अपनी पहली पत्नी को तीन तलाक दे चुका था। इस युवक ने उसी युवती से पुन: निकाह करने से पहले उसका हलाला करवाया। असमत (नेहा) का कहना है वह शुरू से ही शिव भक्त रही है और उसे सनातन धर्म पसंद है। वैदिक रीति रिवाज से सनातन धर्म अपनाकर नेहा सिंह बनी असमत ने बताया कि उसकी मां ने उसके सहकर्मी मोहित सिंह के खिलाफ पुलिस में झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। मां ने मोहित के खिलाफ मेरे (असमत) अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है जो पूरी तरह से गलत है। असमत (नेहा) का कहना है परिवार के लोग मुझपर जबरदस्ती दबाव बना रहे थे जिसके कारण मुझे घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page