नकल करने से रोका तो असिस्टेंट प्रोफेसर को कॉलेज से बाहर नकाबपोश बदमाशों ने पीटा

कैमरे में कैद हुआ नकाबपोश बदमाश

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पिछले हफ्ते इंदौर में बी.एम. कॉलेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना में अभी कार्रवाईयों का दौर चल ही रहा है तो वहीं आज उज्जैन में भी एक बड़े कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर से मारपीट का मामला सामने आया है। इन असिस्टेंट प्रोफेसर ने कुछ छात्रों को नकल करने से रोका जिसके बाद कुछ नकाबपोश बदमाशों ने इस शिक्षकों को पीट दिया। इंदौर में स्कूली शिक्षा विभाग की परीक्षा में भी कुछ केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं क्योंकि इन पर शिक्षा माफिया नकल कराने के लिए अभी से दबाव बना रहे हैं।

बात उज्जैन की करें तो यहां असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा को तब कुछ नकाबपोश बदमाशों ने बुरी तरह से पीटा जब वे परीक्षा में ड्यूटी देने के बाद घर जा रहे थे। जब श्री शर्मा कॉलेज से बाहर निकलकर कुछ दूर चले तभी उन्हें इन नकाबपोश बदमाशों ने घेर लिया। इन बदमाशों ने ईश्वर नारायण शर्मा को पीटना शुरू कर दिया। वह तो कुछ लोगों के आने से बदमाश भाग गए अन्यथा और भी बड़ी घटना घट सकती थी। ईश्वर नारायण शर्मा ने बताया कि कुछ बाहरी छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में घुस रहे थे जिन्हें रोका गया तो वे गाली बकने लगे। बाद में जब वे वाशरूम में गए तो वहां कुछ छात्र किताबे-गाइडे लेकर नकल कर रहे थे जिनसे ये सामग्री छिन ली गई। ये छात्र बीए एलएलबी के थे जिन्होंने काफी हुज्जत भी की थी। उधर, पुलिस का कहना है आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। आपको बता दें म.प्र. के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन से ही हैं। इंदौर में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो हुई लेकिन कुछ केंद्रों पर स्कूल संचालकों का जोर देखने को मिला। वे भी अपने कर्मचारियों को मोबाइल के साथ स्कूल के अंदर बैठने पर जोर देते दिखे। खास बात तो यह था कि पुलिस का इंतजाम भी सभी जगह नहीं था। ऐसे में किसी भी केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष व अन्य शिक्षकों के साथ बड़ा हादसा हो सकता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page