इंदौर में फिर साइलेंट अटैक ने जान ली, इस बार किराना व्यापारी की मौत

सांकेतिक चित्र

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर में लगातार साइलेंट हार्ट अटैक के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। जो सूचनाएं सामने आ रही है उसके तहत पिछले दो सप्ताह में चार मौते तो सीधे तौर पर साइलेंट अटैक से होना सामने आया है। इस बार साइलेंट हार्ट अटैक का कहर किराना व्यापारी पंकज जैन पर गिरा। वे कल शाम सात बजे स्कूटर से घर जा रहे थे तभी उन्हें यह अटैक आया।

मिली जानकारी के अनुसार पंकज जैन किराना ब्रोकर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष थे। कल वे दुकान से अपने घर जा रहे थे तभी उन्हें एकाएक अटैक आया और वे गिर गए। 54 वर्षीय पंकज जैन को मौके पर लोगों ने सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश भी की लेकिन उन्हें इसमें सफलता हासिल नहीं हो सकी। पंकज को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पंकज के स्कूटर से नीचे गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इससे पहले चंदननगर थाना क्षेत्र में आशीष नाम का युवक अपने साथी के साथ पुताई का काम कर रहा था। काम की थकान मिटाने के लिए आशीष एक बाल्टी पर बैठ गया। उसका साथी उसके साथ ही खड़ा था। एकाएक आशीष जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। आशीष भी साइलेंट अटैक का शिकार हुआ। पिछले सप्ताह ही आशीष के अलावा डीआईजी कार्यालय (ग्रामीण) में कार्यरत एसआई प्रवीणसिंह बघेल की भी साइलेंट अटैक से ही मौत हुई थी। प्रवीण तो अपने परिवार के साथ थे और रात में खाना खाने के बाद बच्चों के साथ कुछ देर खेले भी थे। सुबह उनकी एकाएक तबीयत खराब हुई जिससे उनकी पत्नी नेहा ने सीआरपी भी दिया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। साइलेंट अटैक से मौत का एक मामला आशीष पटेल नाम के युवक के साथ घटा था जब वे होटल में खाना खा रहे थे। आशीष भी साइलेंट अटैक का ही शिकार हुए थे।

ठंड ज्यादा होने से बढ़ जाते हैं साइलेंट हार्ट अटैक…

 डॉक्टरों की माने तो ठंड के दौरान व्यक्ति स्वेटर या अन्य गर्म कपड़े पहने। दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर, डायबिटिज, सांस की बीमारी के मरीज विशेष रूप से अपना ध्यान रखे। कोशिश करें कि ज्यादा ठंड में बाहर न निकले और घर में भी यदि फर्श ठंडी हो तो चप्पल या मोजे पहने। सोकर उठे तो एकदम नंगे पैर जमीन पर कदम न रखें।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page