कांग्रेस का बड़ा सवाल – क्या आईडीए भी काटने लग गया अवैध कॉलोनियां, बने हुए मकानों का नक्शा कैसे पास करेगा ​नगर निगम

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान चलता-फिरता झूठ का पुलिंदा है। वे झूठ की दुकान चलाकर लोगो को प्रभावित करते हैं हालांकि छह महीने बाद जब विधानसभा चुनाव होंगे तब शिवराज मामा की यह दुकान बंद हो जाएगी। जनता अब उन्हें समझ गई है जिससे इस बार फिर उन्हें वोट नहीं देगी। इस बार भाजपा सरकार ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने का जो झूठ जनता के सामने पेश किया है उसमें इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी बराबरी के भागीदार हैं। शिवमामा और मित्र भार्गव यह बताए कि इंदौर विकास प्राधिकरण भी अवैध कॉलोनियां काटती है? क्या बने हुए मकानों के नक्शे नगर निगम पास कर सकता है? अधिकांश कॉलोनियों में नोटरी है तो क्या नोटरी से नक्शे पास होंगे? टाइटल मिलेगा तो बिल्डर-कॉलोनाइजर रजिस्ट्री करेंगे?

मुख्यमंत्री की अवैध कॉलोनियों को वैध करने की योजना पर कांग्रेस ने प्रश्नचिह्न लगाया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अभिभाषक प्रमोद द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि इंदौर में जिन 100 कॉलोनियों के नाम जारी किए गए हैं उसमें इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम 94 जी सेक्टर में न्यू इंदिरानगर व चौहान नगर, स्कीम 38 का कुछ भाग, स्कीम 97 पार्ट 4 को वैध किया जाएगा। सवाल यह उठता है कि इंदौर विकास प्राधिकरण ही यदि अवैध कॉलोनी काटता है तो ऐसी संस्था को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाना चाहिए। जब प्राधिकरण बना था तब न लाभ न हानि की दर पर इसे भूखंड बेचने के लिए बनाया गया था ताकि जनता को सुविधा मिल सके। साथ ही अवैध कॉलोनाइजरों के चक्कर में जनता उलझे नहीं। …लेकिन यहां तो उल्टा ही हो गया कि प्राधिकरण खुद अवैध कॉलोनी काट रहा है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उसे वैध करवा रहे हैं। कांग्रेस रेरा से मांग करती है कि तत्काल प्रभाव से इंदौर विकास प्राधिकरण को अपनी सूची से हटाए। यह संस्था बिल्डर संस्था बनकर बैठ गई है।

कांग्रेस नेता प्रमोद द्विवेदी ने इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से प्रश्न किया है कि भागीरथपुरा, केदारनगर, राखीनगर सहित कई अन्य क्षेत्र आपकी 100 कॉलोनियों को वैध करने की सूची में ऐसे हैं जहां रजिस्ट्री भी हो रही है। ऐसी कॉलोनियों को वैध कैसे किया जाएगा? महापौर यह भी कह रहे हैं कि मकान का नक्शा पास हो सकेगा तो महापौर को हम यह बता दें कि जिन कॉलोनियों को वैध करने की बात वे कर रहे हैं वहां पहले से ही मकान बन चुके हैं। जहां मकान बन चुके हैं उसके नक्शे कैसे पास करेंगे? जैसे मकान बने हैं वैसे ही वे नक्शे पास कर देंगे या फिर मकानों में तोड़फोड़ करवाएंगे ताकि नियमानुसार नक्शा पास किया जा सके? इन सभी सवालों के जवाब जनता चाहती है इसलिए महापौर जनता को भ्रमित न करें और सवालों के जवाब दें? यदि महापौर सच्चे हैं तो जनता के सामने सही बात रखें। हम राजबाड़ा पर देवी अहिल्या प्रतिमा के समक्ष खड़े होकर महापौर से इन 100 कॉलोनियों के बारे में सवाल करेंगे, वे जवाब दें ताकि जनता खुद समझ ले कि हम सही हैं या भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार सही है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page