नकली है बाबा राम रहीम, असली कर लिए अगवा, याचिका पर जज बोले फिल्म देखकर आए हो क्या?

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में रेप के आरोपी बाबा राम रहीम के असली-नकली को लेकर याचिका लगाई गई। 54 पेज की याचिका में कहा गया कि जो बाबा राम रहीम हाल ही में प्रवचन देते सामने आए हैं वे नकली वाले हैं। असली वाले बाबा राम रहीम को जेल से निकलने पर ही अगवा कर लिया गया था। याचिका में कहा गया कि जो असली बाबा राम रहीम से नकली वाले की लंबाई एक इंच कम है। अंगुलिया भी छोटी है। जज ने याचिका खारिज करते हुए कहा लगता है याचिकाकर्ता फिल्म देखकर आया है।

कुछ दिन पहले बाबा राम रहीम का एक वीडियो वारयल हुआ जिसमें वे बागपत आश्रम में आमों के पेड़ के पास बात करते दिखे। उनके समर्थकों ने दावा किया कि वीडियो में जो बाबा दिख रहे हैं वह नकली है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि राम रहीम के खिलाफ बड़ी साजिश की गई है। असल में राम रहीम का वीडियो देखने के बाद एक समर्थक मीडिया के सामने आया और कहा मुझे पूरा यकीन है कि यह व्यक्ति पिताजी नहीं है। यह कोई और है क्योंकि इसका स्वभाव, व्यवहार, इसकी चाल-ढाल सब कुछ अलग है। याचिका में कहा गया कि शरीर और आवाज दोनों अलग है। डुप्लीकेट राम रहीम की लंबाई एक इंच बड़ी है। हाथ की अंगुलियां बड़ी है। पैर का पंजा भी बड़ा है। आंख का शेप बदल गया है। आंख की साइज छोटी हो गई है। इस मुद्दे को लेकर कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि याचिका में जो आरोप लगाए गए हैं, वे केवल फिल्मों में ही संभव हैं। जज ने कहा लगता है याचिकाकर्ता फिल्म देखकर आए हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page