ध्यान दें : अडानी के साथ बाबा रामदेव की पतांजलि के शेयर भी गिरने लगे

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

गुजरात के व्यवसायी गौतम अडानी के शेयर मार्केट में क्या गिरे बाबा रामदेव भी कुछ हिलते नजर आ रहे हैं। बाबा की पतांजलि के शेयर पर भी असर हो रहा है। करीब तीन महीने पहले पतांजलि फूड का शेयर जो 1495 रुपये का था वह आज 991.90 रुपये पर आ गया है। उधर, अडानी का एफपीओ यानी फॉलोऑन पब्लिक ऑफर मुकेश अंबानी जैसे उद्योगपतियों के खरीदने के बावजूद घाटे में पहुंच गया है।

बाबा रामदेव के पतांजलि फूड के शेयर में गिरावट को लेकर मुख्य रूप से चर्चा है। उनका यह शेयर 3 महीने पहले 1495 रुपये के उच्च भाव पर था जो कुछ समय तो मार्केट में इस रेट पर बना रहा। एक सप्ताह पहले की स्थिति देखे तो यह शेयर 1250 रुपये पर आ गया था। यह गिरावट गौतम अडानी के ग्राफ के गिरने के साथ आना शुरू हुई जिससे मार्केट के खोजी इन दोनों के बीच के कनेक्शन को भी देख रहे हैं। पतांजलि फूड आज सुबह 1035 से नीचे आने लगा जो 991.90 रुपये तक पहुंच गया। इतना होने के बावजूद शेयर के खरीददार दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस शेयर के अभी और टूटने के आसार जताए जा रहे हैं। उधर, खबर लिखे जाने तक अडानी इंटरप्राइज 1964 रुपये तक आ गया। अडानी का यह शेयर करीब 10 दिन पहले 3400 रुपये का था। बताया जाता है अडानी के इस शेयर को मुकेश अंबानी सहित कई अन्य बड़े बिजनेसमैन ने खरीदा था लेकिन उसके बाद भी मार्केट में इस शेयर के भाव गिरते रहे। इससे यह संभावना भी जताई जा रही है कि मार्केट इन सभी बिजनेसमैन के संगठन को समझ रहा है यानी किसी बड़े गेम में उलझने से बेहतर वह चुप बैठा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page