म.प्र. में कम हो गई 1.75 लाख लाड़ली बहनाएं, ये बताए जा रहे हैं कारण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में लाड़ली बहना योजना ने पूरे देश की निगाह अपनी तरफ खींच रखी है। आज जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत एक क्लीक कर राशि डाली तब से ही विपक्ष ने तंज कसना शुरू कर दिया। असल में 1.75 लाख लाड़ली बहना कम हो गई है जिसके पीछे सरकार कारण भी बता रही है।

डॉ. मोहन यादव ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनाओं के खाते में 1576.61 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। इस सिंगल क्लिक के लिए राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर प्रोग्राम आयोजित किया गया। जब आंकड़े निकाले गए तो पता चला 1.75 लाख लाड़ली बहनाएं कम हो गई है। इसके पीछे महिला एवं बाल विकास विभाग ने तर्क दिया है। विभाग का कहना है योजना में आने वाली कुछ बहनाओं की मृत्यु हो गई है तो कुछ 60 साल से ऊपर हो गई है। जो 60 साल से ऊपर की उम्र की हो गई है उन्हें पेंशन योजना के तहत राशि दी जाना है। हालांकि विभाग ने स्पष्ट आंकड़ा नहीं दिया कि कितनी महिलाएं मृत हुई है और कितनी वृद्धावस्था पेंशन की पात्र हो गई है। यह आंकड़ा भी सामने आना है कि कितनी बहनाएं 21 साल की उम्र में आकर योजना के लिए पात्र हो चुकी है। कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दो लाख लाड़ली बहनाएं कम कर दी गई। उधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा पता नहीं कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होता है? हर बार कहते हैं कि अगली बार पैसा नहीं दे पाएगी सरकार और जब दे देते हैं तो फिर अगली बार की बात करने लग जाते हैं। उन्होंने कहा आप उम्मीद में बैठे रहिए हम हर बार बहनाओं के बैंक अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर करेंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page