बगैर ट्रायल दिए एशियाड में गए पहलवान बजरंग पुनिया को ईरानी पहलवान ने बच्चों की तरह 8-0 से हराया

विहान हिंदुस्तान न्यूज

बगैर ट्रायल दिए चीन में हो रहे एशियाड में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया की बुरी हार हुई है। बजरंग को ईरान के पहलवान रहमान अमौजदखलीली ने 8-0 से हराया। बजरंग को एशियाड में पिछली दरवाजे से भिजवाने को लेकर काफी विवाद हुआ था क्योंकि कई पहलवान बजरंग को देश में ही पटखनी देने का दावा कर रहे थे और वे ट्रायल कराना चाहते थे।

 एशियान गेम्स 2023 में बजरंग पुनिया 65 किलोग्राम भार वर्ग में लड़ रहे हैं। थके-थके नजर आ रहे बजरंग पुनिया से भारत को स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन अब स्वर्ण या रजत से तो वे दूर हो गए हैं। जिस तरह से वे कुश्ती लड़े उससे लग रहा है वे कांस्य पदक शायद ही ला सके। ईरानी पहलवान ने पहले राउंड में 4-0 की बढ़त बना ली थी। दूसरे राउंड में भी ईरानी पहलवान ने 4 अंक हासिल कर लिए और 8-0 से जीत हासिल कर ली। बजरंग पुनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और वे अन्य पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर धरना देकर बैठे थे। यहां तक तो सभी सामान्य बात थी लेकिन जब उन्हें एशियाड में बिना ट्रायल दिए भेजा गया तो उसका काफी विरोध हुआ। उनके साथी पहलवानों का आरोप है कि बजरंग को किसी सौदे के तहत एशियाड में पिछले दरवाजे से इंट्री दी गई है। इस बुरी हार के बाद अब देखना यह है कि बजरंग पुनिया अपने भविष्य को किस तरह से बचाकर रखेंगे क्योंकि अब उन्हें भारत के ही पहलवानों से जोर-आजमाइश करके अंतरराष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धाओं में जगह मिल सकेगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page