अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला : 28 बैंकों से लोन लेकर 22,842 करोड़ रुपये की कर डाली धोखाधड़ी, सीबीआई ने दर्ज किया केस


विहान हिंदुस्तान न्यूज
भारत में घोटाले तो कई हुए हैं लेकिन बैंकिंग सेक्टर से लोन लेकर किए गए घोटालो में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। यह घोटाला एसबीआई की अगुवाई वाले 28 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ कथित तौर पर किया गया है जो 22842 करोड़ रुपये का है। यह घोटाला जहाज निर्माण और जहाज की मरम्मत का काम करने वाली कंपनी द्वारा किया गया है। इसे लेकर सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है।
सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके तत्कालीन चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि कमलेश अग्रवाल व अन्य के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया है। एफआईआर में कहा गया है कि बैंकों ने जिन उद्देश्यों के लिए फंड रिलीज किए उसकी बजाय उसका इस्तेमाल किसी और काम के लिए किया गया है। कंपनी ने 28 बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से क्रेडिट लिए हैं। एसबीआई का करीब 2468.51 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है। फॉरेंसिंग आडिट में यह बात सामने आई है कि 2012 से 2017 के बीच में आरोपियों ने आपस में साठगांठ कर फंड को डाइवर्ट करने जैसी करतूत की है। अनियमितता और आपराधिक विश्वास हनन जैसी अवैध गतिविधियां भी इसमें शामिल है। सीबीआई ने ऋषि कमलेश अग्रवाल के अलावा तत्कालीन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संथानम मुथुस्वामी, डायरेक्टर्स अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवेतिया एवं एक अन्य कंपनी एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। इनके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी करने, विश्वास का आपराधिक हनन और पद के दुरुपयोग को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page