शिवराज का ऐलान – कॉलेज में प्रवेश करते ही बेटी को मिलेंगे 20 हजार रुपये


विहान हिंदुस्तान न्यूज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब राज्य में जो भी बेटी कॉलेज में प्रवेश लेगी उसे सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत एकमुश्त 20 हजार रुपये की राशि प्रदान करेगी। सीएम ने कहा मैं बेटियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। जरूरत पड़ने पर उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएं भी की जाएगी।
रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहन बेटियों के नाम जारी किए गए संदेश में सीएम चौहान ने यह भी कहा कि पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30 प्रतिशत पद पर आरक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा जो इस आरक्षण को लेकर विरोध कर रहे हैं उनकी परवाह बेटियां न करें। उन्होंने कहा शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने का नियम भी बनाया गया है। मध्यप्रदेश के सीएम ने यह दोहराया कि बहनों के नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करना हो तो शुल्क केवल एक प्रतिशत होगा ऐसी व्यवस्था भी हमने की है। राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए स्थानीय निकायों के चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। इसी का नतीजा है कि बड़ी संख्या में महिलाएं पंच, सरपंच, जिला व जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, महापौर, पार्षद बनीं हैं।
स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि बहनों के नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करना हो तो शुल्क केवल 1 प्रतिशत होगा, ऐसी व्यवस्था हमने की है। मुझे खुशी है कि रजिस्ट्री शुल्क 1 प्रतिशत करने के कारण बहनों के पक्ष में 10 प्रतिशत रजिस्ट्री ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए स्थानीय निकायों के चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। उसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में महिलाएं पंच, सरपंच जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद बनीं हैं।
नाम बदलकर धोखा देने वालों पर सख्त कार्रवाई
शिवराजसिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि नाम बदलकर धोखा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा इसके लिए हमने धार्मिक स्वतंत्रता कानून लागू किया है। गुमशुदा बेटियों को सही सलामत घर लाने के लिए मुस्कान अभियान चलाया जाएगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page