सरकारी सेवा से मुक्त होने के बाद मेरी सामाजिक जवाबदारी और बढ़ जाएगी- श्री पंडित

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पहले आप शासकीय सेवा सशुल्क करते थे अब उससे निवृति के बाद आपको समाज को निशुल्क सेवा प्रदान करनी चाहिए । इस सेवा का अलग ही आनन्द है । समाज से उऋण होने के लिए यह बहुत जरूरी भी है ।
यह बात शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक (विधि) श्री सुधीरसिंह कौशल ने अभिनव कला समाज हॉल में राज्य आदर्श शिक्षक मंच (रस्म) द्वारा आयोजित शिक्षाविद भगवतीप्रसाद पंडित के अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं । उन्होंने श्री पंडित की निर्विवाद , कर्मठ एवं जुझारू व्यक्तित्व की तारीफ भी की ।
अध्यक्षता करते हुए विजयनगर शिक्षा संकुल की प्राचार्य श्रीमती शबाना शेख ने कहा कि श्री पंडित सम्पूर्ण शिक्षा विभाग के नायब हीरा हैं । उनकी चमक सदा ही बरकरार रहेगी । उन्होंने अपनी कार्यशैली से सबको प्रभावित और लाभान्वित किया है । उनका मार्गदर्शन सेवा हमें निरन्तर प्राप्त होती रहेगी।अन्याय के विरुद्ध ,सच्चाई के लिए संघर्ष करने वाले ऐसे व्यक्ति बिरले ही होते हैं ।
विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग पेढ़ी के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थी तथा सहकारिता में श्री पंडित द्वारा किये जा चुके उत्कृष्ट कार्यों एवं वर्तमान कार्यों के बारे में बताते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की । उन्होंने श्री पंडित के समर्पण भाव , स्पष्टवादिता के गुणों का भी उल्लेख किया ।
समारोह में राज्य आदर्श शिक्षक मंच (रस्म) के सदस्यों, मित्रों, छात्रों शिक्षक पेढ़ी , शिक्षकों , संकुल शिक्षकों, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, की ओर श्री भगवतीप्रसाद पंडित का शाल श्रीफल ,अभिनन्दन पत्र , पुष्प गुच्छ, हार फूलों से स्वागत, वन्दन अभिनन्दन किया गया । श्री खान, संतोष जैन, ख्याति प्राप्त छायाकार प्रवीण रावत, राजेश जोशी एवं अन्य आमंत्रितों ने श्री पंडित के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार एवं अनुभव व्यक्त किये ।
श्री भगवती पंडित ने अपने उदबोधन में अपने जीवनकाल के दौरान सम्पर्क में आए सभी मार्गदर्शकों , साथियों, सहयोगियों, पारिवारिक सदस्यों आदि का आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि निवृति के बाद समाजिक कार्यों में मेरी जवाबदारी बढ़ गई है । जैसी कार्यशैली पहली थी वह अब अनुभव के बाद अधिक परिष्कृत हो गई है । इसका सदुपयोग मैं अपने कार्यक्षेत्र में करूंगा ।
समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा सरस्वतीजी का पूजन किया गया । सुमधुर वंदना श्रीमती रीना खरे शर्मा ने गाई । कार्यक्रम की रूपरेखा संयोजक श्री देवीसिंह बारूपाल ने बताई । अभिनन्दन पत्र का वाचन नरेन्द्रसिंह ठाकुर ने किया । सफल संचालन श्री सुरेंद्र शुक्ला ने संचालन किया । आभार आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के श्री कृष्णकांत आर्य ने व्यक्त किया ।
पालिया के श्री युगलकिशोर पटेल, नमन पटेल, प्रमोद जोशी ने श्री पंडित को मालवी साफा बांधकर ,वस्त्र , श्रीफल, दक्षिणा देकर परम्परागत रूप से मान सम्मान किया । रोटरी क्लब ऑफ क्लीन सिटी की सचिव श्रीमती दीपा गुप्ता एवं रोटरी क्लब ऑफ प्रोफेशनल्स के पूर्व अध्यक्ष श्री अक्षत गुप्ता ने भी स्वागत करते हुए श्री पंडित द्वारा क्लब को दिए गए सहयोग की सराहना की ।
अतिथियों तथा श्री भगवती पंडित, पत्नी श्रीमती ज्योति पंडित, पुत्र निशांत पंडित, पुत्रवधू मेघा पंडित का स्वागत देवीसिंह बारूपाल, राजकुमार यादव, गंगाराम प्रजापति, सुभाष वर्मा, युगलकिशोर पटेल, ताराचंद व्यास, दीपक धनोड़कर, संगीता दुबे, अर्चना ठाकुर, एम एल जैन, श्रीकांत इंगले, राजेश टटवाड़े, नियाज खान, जगदीश बडवाया, पंकज जमींदार, सत्यनारायण कश्यप, अतुल क्षीरसागर, श्री पंवार, मोहन सोलंकी, नमन पटेल एवं सभी उपस्थित सैकड़ों जनों ने किया । अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page