अब सुपर कॉरिडोर के भेरूनाथ मंदिर को तोड़ा जा रहा था, कांग्रेसियों ने बचाया

ये है भैरों बाबा का मंदिर

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर में पहले पटेलनगर-स्नेहनगर में शिव मंदिर तोड़ा गया और उसके बाद सूर्यदेवनगर के बी सेक्टर में मंदिर तोड़ा गया। ये दोनों ही मंदिर नगर निगम की कार्रवाई में तोड़े गए। आज किसी ने सुपर कॉरिडोर के भेरू महाराज का मंदिर को तोड़ने के प्रयास किए लेकिन कांग्रेसी वहां पहुंच गए और उसे बचा लिया।

अभिभाषक एवं कांग्रेस नेता प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि उन्हें एक ऑटो रिक्शा चालक ने फोन करके बताया कि कुछ लोग जेसीबी लेकर आए हैं और 60 फीट रोड़ स्थित भेरू महाराज का मंदिर को तोड़ने वाले हैं। फोन आते ही प्रमोद द्विवेदी कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया। इस दौरान जेसीबी संचालक के साथ भी उनकी हिल-हुज्जत हुई। जब लोगों ने जोरदार विरोध किया तब मंदिर तोड़ने वाले मौके से चले गए। संभावना जताई जा रही है कि ये फिर से आ सकते हैं। मौके पर पहुंची मीडिया को प्रमोद द्ववेदी ने कहा कि भाजपा के राज में मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदूवादी संगठन घर में छिपकर बैठे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संगठन अपने आकाओ से डरता है। वह नगर निगम और जिला प्रशासन से डरता है। वह सिर्फ जय-जय सियाराम के नारे ही लगाता है लेकिन मंदिर बचाने में उसे भय लगता है क्योंकि प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई कर देगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page