मोदी ने कर दिया मुमकिन, दिल्ली ही तय करेगा मुख्यमंत्री…बदले जा सकते हैं चेहरे

नरेंद्र मोदी

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

मोदी है तो मुमकिन है। यह नारा आज म.प्र., छत्तीसगढ़ और राजस्थान में रंग लाया जहां भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। म.प्र. में तो भाजपा की बंपर जीत होती दिखाई दे रही है। जिस तरह से यहां नतीजे आ रहे हैं वहां भाजपा के कमजोर उम्मीदवार भी जीतते दिख रहे हैं। एग्जिट पोल में म.प्र. में भाजपा दिख रही थी जबकि छग-राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त मिलना बताई जा रही थी लेकिन आज मतगणना शुरू होते ही बहुत कुछ बदल गया। कुल मिलाकर तीनों ही राज्यों में मोदी जादू चला और अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि सरकार भाजपा की बनेगी। मुख्यमंत्री कौन होगा यह दिल्ली ही तय करेगा। वैसे मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीति शुरू हो गई है, कौन किसके लिए ठीक रहेगा यह भी सामने आता दिख रहा है। यह भी सामने आ रहा है कि दिल्ली से इस बार तीनों ही राज्यों में सीएम चेहरे बदले जा सकते हैं।

यदि एग्जिट पोल के आंकड़े आज मतगणना में सामने आते तो म.प्र. में शिवराजसिंह चौहान ही जीत के हीरों होते लेकिन अब मामला बदल गया है। अब भाजपा की जीत में छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी शामिल हो गए हैं जिसने तय कर दिया है कि मोदी मैजिक ही परिणाम पर हावी है। म.प्र. को लेकर खास बात तो यह है कि जितने कद्दावर नेता केंद्र से भेजे गए थे वे लगभग सभी जीतते हुए दिख रहे हैं जिससे विधानसभा में कुछ अलग ही रंग दिखेगा। फिर एक बार कैलाश विजयवर्गीय व नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा में बैठे दिखेंगे जिससे प्रदेश की राजनीति की रंगत ही कुछ अलग होगी। मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार प्रह्लाद पटेल भी अपनी सीट पर जीत रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह से ही शिवराजसिंह चौहान के आसपास दिखने के साथ-साथ उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं जो यह बताता है कि वे शिवराज को ही फिर से सीएम पद पर देखना चाहते हैं। कल तक लाड़ली बहना को जीत के लिए सबसे आगे रखने वाले शिवराजसिंह चौहान आज सबसे पहले नरेंद्र मोदी को जीत में सबसे आगे रख रहे हैं, बाद में लाड़ली बहना का नाम ले रहे हैं। अब यह बात अलग है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा क्योंकि जीत का सेहरा नरेंद्र मोदी (जिनके चेहरे पर चुनाव लड़े) के सिर बंधा है तो सीएम पद का फैसला भी वहीं से होगा। रूझान आने के पहले ही नरेंद्र मोदी ने कह दिया था कि वे शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। अब उनके उद्बोधन का इंतजार सभी को है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page