पी. मुरलीधर राव होंगे म.प्र. भाजपा के प्रभारी, मुंडे-कठेरिया सहप्रभारी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए म.प्र. सहित 15 राज्यों में अपने नए प्रभारियों-सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। म.प्र. में पी. मुरलीधर राव प्रभारी बनाया गया है जबकि पंकजा मुंडे और डॉ. रमाशंकर कठेरिया सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। पश्चिम बंगाल के अलावा म.प्र. में ही दो सह-प्रभारी बनाए गए हैं। बताया जा रहा है म.प्र. में पार्टी की स्थिति को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व खुश नहीं है।

 पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय जे.पी. नड्डा ने तय नामों की सूची पर मुहर लगाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य ने 6 सितंबर को बैठक कर उन 144 लोकसभा सीटों को मजबूत करने की रणनीति अख्तियार की थी जहां विजय प्राप्त करना ही है। इसी तारतम्य में इन प्रभारियों-सह प्रभारियों की सूची जारी की गई है। सूची के अनुसार विनोद तावड़े को बिहार, ओम माथुर को छत्तीसगढ़,  विप्लब कुमार देब को हरियाणा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड, प्रकाश जावड़ेकर को केरल, राधामोहन अग्रवाल को लक्ष्यदीप, पी. मुरलीधर राव को म.प्र., विजय रूपाणी को पंजाब और चंडीगढ़, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल और संबित पात्रा को पूर्वोत्तर का प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ सह प्रभारियों की सूची में सांसद हरीश दिवेदी को बिहार, विधायक नितिन नबीन को छत्तीसगढ़, सांसद डॉ. राधामोहन अग्रवाल को केरल, पंकजा मुंडे और डॉ. रमाशंकर कठेरिया को म.प्र., ​नरिंदर सिंह रैना को पंजाब, अरविंद मेनन को तेलंगाना, विजया राहटकर को राजस्थान, अमित मालवीय और आशा लकड़ा को पश्चिम बंगाल और रितुराज सिन्हा को नॉर्थ ईस्ट प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page