प्राइवेट पार्ट में फंसा बम, डॉक्टरों को बुलाना पड़ा बम स्क्वॉड


विहान हिंदुस्तान न्यूज
ब्रिटेन के एक शख्स को लेकर उस समय अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर्स चिंता में पड़ गए जब यह शख्स अपने प्राइवेट पार्ट में फंस चुके बम को निकलवाने पहुंचा। अस्पताल प्रबंधन ने जब डॉक्टर्स से बात की तो उन्होंने बम स्कवॉड को बुलाने के लिए कहा। यह बम दूसरे विश्व युद्ध का था जिसके कारण इसके फटने की चिंता सभी को थी।
मामला है ग्लॉसेस्टरशायर रॉयल अस्पताल का जहां इस शख्स को तब ले जाया गया जब इसके पिछले प्राइवेट पार्ट में बम फंस गया। बताया जाता है यह शख्स खुद ब्रिटिश आर्मी में रहा है और इसे पुराने हथियारों के कलेक्शन का शौक है। बताया जाता है सफाई के दौरान यह शख्स दूसरे विश्व युद्ध के समय के एक टैंक के गोले पर गिर गया जिससे उसके प्राइवेट पार्ट में इस गोले का नुकीला हिस्सा घुस गया। यह गोले टैंक में रखकर छोड़े जाते थे। अब जब इस गोले का नुकीला हिस्सा शख्स के प्राइवेट पार्ट में घुस गया तो वह इसे लेकर सीधे अस्पताल पहुंचा। अस्पताल प्रबंधन को घबराहट अन्य मरीजों व स्टाफ की भी थी जिससे उसने बम स्क्वॉड को बुलाया। बाद में उपचार करके गोले को शख्स के प्राइवेट पार्ट से निकाला गया। इस शख्स को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page