जम्मू-कश्मीर में आतंकी उपयोग कर रहे परफ्यूम बम, हाथ लगाते ही हो जाता है धमाका

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को नई-नई योजनाओं को लेकर ट्रेनिंग दे रहा है। वह अब जम्मू-कश्मीर में विस्फोट करने के लिए परफ्यूम बम भिजवा रहा है। इसके तहत परफ्यूम की बॉटल में बम रहता है जिसे हाथ लगाने या दबाने से विस्फोट हो जाता है। इस तरह का बम पुलिस ने पकड़ा है। यह परफ्यूम बम कश्मीर के ही आतंकी आरिफ से ​पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

आरिफ कश्मीर के सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर है। वह लश्कर ए तैयबा के हैंडलर से जुड़ गया जिससे उसका पाकिस्तान में कनेक्शन हो गया। उसने पिस्टल चलाने व बम का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग भी ली है। आरिफ ने इसी साल 21 जनवरी को नरवाल में दो आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया था। मई 2022 में उसने वैष्णों देवी जा रही बस में आईईडी रखा था। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22 यात्री घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आरिफ को गिरफ्तार किया जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उसने परफ्यूम बम की जानकारी दी जो उसके पास से मिला भी है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page