सीएम योगी का बड़ा बयान – ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा, कहा- ​अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है…?

विहान हिंदुस्तान न्यूज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से एक बड़ा बयान आया है। यह बयान ज्ञानवापी को लेकर है जहां मस्जिद या मंदिर को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। इस मामले पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। सीएम योगी का कहना है अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है।

सीएम योगी एक इंटरव्यू में अपनी बात रख रहे थे। जब उनसे सवाल किया गया ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर तो उन्होंने तत्काल जवाब दिया ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। उन्होंने कहा मुझे लगता है भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वह देखें न त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे हैं न। ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है, पूरी ​दीवारे चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही है। योगी ने कहा प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान। विपक्ष के इंडिया को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर सीएम योगी ने कहा इंडिया नहीं कहना चाहिए। चोला बदलने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा मैं सवा छह साल से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, क्या यहां दंगे हुए है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भी अपनी राय प्रकट की। कहा कि वहां कैसे विपक्ष के नेताओं पर हमले हो रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page